शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली-गाजियाबाद और उससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को बड़ी सौगात दी. आइए जानते हैं कैसे 8 करोड़ लोगों के सफर को आसान बनाएगी रैपिड रेल.
Trending Photos
गाजियाबाद : 20 अक्टूबर का दिन दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए काफी अहम रहा. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली एनसीआर के लोगों को रैपिड रेल की सौगात दी है. इससे दिल्ली गाजियाबाद और उसके आसपास रहने वाले 8 करोड़ लोग कम पैसे में बेहतरीन सफर कर सकेंगे. दुहाई से मेरठ तक नमो भारत (रैपिडएक्स) ट्रेनें भले ही 2024-25 में दौड़नी शुरू होंगी लेकिन पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से इस पूरे मार्ग के आसपास रियल एस्टेट कारोबार को भी नई गति मिलेगी. जीडीए ने रैपिडएक्स ट्रेनों के सभी स्टेशनों के आसपास 1.5 किलोमीटर के दायरे में टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) क्षेत्र बनाए हैं. इस क्षेत्र में मिश्रित लैंड यूज को मंजूरी मिल सकेगी. यानी नीचे कॉमर्शियल और ऊपर आवासीय बहुमंजिला इमारतें बन सकेंगी. गाजियाबाद क्षेत्र में साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर तक रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर के दोनों ओर मॉल्स-मल्टीप्लेक्स, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, कॉलेज सर्विस सेक्टर की इंडस्ट्रीज और इंडस्ट्रियल यूनिट भी लग सकेंगी.
1049 एकड़ जमीन को कर रखा है रिजर्व
रैपिडएक्स कॉरिडोर के आसपास विकास की संभावनाओं को देखते हुए जीडीए ने मास्टर प्लान-2031 तैयार किया है. इस मास्टर प्लान में दुहाई और दुहाई डिपो के आसपास 1049 एकड़ जमीन पर विशेष विकास क्षेत्र के लिए लैंड यूज रिजर्व कर दिया है. इस क्षेत्र में वेयर हाउस, ट्रांसपोर्ट एरिया बनाया जाएगा. सरकार की रैपिडएक्स ट्रेन से माल ढुलाई करने की भी स्कीम है. ऐसे में दुहाई के आसपास इस स्पेशल डेवलपमेंट एरिया में भी विकास को पंख लगने की उम्मीद है.
एक लाख वाहन सड़कों से हटेंगे, साफ होगी हवा
रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर पर दिल्ली से मेरठ तक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से न केवल लोगों को सुगम यात्रा का बेहतरीन माध्यम मिल जाएगा. बल्कि पर्यावरण को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी. एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक 2025 में रैपिडएक्स ट्रेनों से हरदिन लगभग करीब आठ लाख लोग सफर करने लगेंगे. इससे वायु प्रदूषण में भी कमी आ जाएगी. दरअसल, मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से गाजियाबाद और दिल्ली के बीच हर दिन लाखों लोग बसों और निजी वाहनों से सफर करते हैं. इनके अलावा मालवाहक वाहन भी बड़ी संख्या में इस रूट पर दौड़ते हैं. ऐसे में सराय काले खां से मेरठ तक कॉरिडोर पूरा हो जाने के बाद लोगों को निजी वाहनों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली से महज 55 मिनट में मेरठ तक का सफर पूरा हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि लोग निजी वाहनों की बजाय रैपिडएक्स ट्रेनों का लग्जरी सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे.
आसमान छूने लगे दाम
रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के कारण इसके आसपास जमीन के दाम आसमान छूने लगे हैं. अवैध कॉलोनियों में जहां एक साल पहले तक 15 हजार रुपये प्रतिवर्ग गज के दाम थे, वहीं अब 25 से 30 हजार रुपये प्रति वर्गगज पर पहुंच गए हैं. रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर का फायदा अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर उठा रहे हैं. वहीं इस कॉरिडोर के आसपास के किसानों ने भी विकास की संभावनाओं को देखते हुए अब अपनी जमीनों के दाम बढ़ा दिए हैं.
टोल के झंझट से भी मिलेगी मुक्ति
प्राइवेट वाहन से अगर सफर करते हैं तो वाया मोदीनगर होकर जाना मुश्किल होता है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे हैं। इस पर लोगों को महंगा टोल शुल्क चुकाना पड़ रहा है. रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन मेरठ तक शुरू हो जाने के बाद कार जैसा आरामदायक सफर लोग इन ट्रेनों में कर सकेंगे। लोगों को न तो महंगे पेट्रोल-डीजल पर खर्च करना पड़ेगा और न ही टोल पर जेब ढीली करनी पड़ेगी।
नौकरीपेशा लोगों को होगी आसानी
रैपिडएक्स ट्रेन शुरू हो जाने से अब नौकरीपेशा लोगों को सबसे अधिक सुविधा होगी. इससे न सिर्फ गाजियाबाद, साहिबाबाद से बल्कि मुरादनगर, मोदीनगर और मेरठ से रोजाना लाखों की संख्या में लोग नौकरी करने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद जाते हैं. मेरठ से गाजियाबाद और दिल्ली तक पहुंचने में ही उन्हें दो से ढाई घंटे का समय लग जाता था. ऐसे नौकरीपेशा लोगों के पांच से छह घंटे रोजाना सफर में बीत जाते थे. रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर मेरठ से दिल्ली तक शुरू हो जाने के बाद यह सफर रोजाना सिर्फ दो घंटे का रह जाएगा.
मोदीनगर, मुरादनगर, मेरठ और गाजियाबाद के लोगों को अब नौकरी करने के लिए दिल्ली में बसने की जरूरत नहीं हैं. वह रैपिडएक्स रेल के माध्यम से रोजाना आवागमन कर सकते हैं। मेट्रो की तरह रैपिडएक्स रेल का परिचालन सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा और रात 11 बजे आखिरी ट्रेन चलेगी. यानी शाम की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी भी आसानी से इस ट्रेन से ड्यूटी पर जा सकते हैं. इस ट्रेन के संचालन से न केवल दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी घट जाएगी, बल्कि ऐसे लोगों के लिए यह सफर किफायती भी होगा जिन्हें नौकरी के लिए मेरठ को छोड़कर दिल्ली में बसना पड़ रहा था.
रैपिडएक्स ट्रेन से सफर करना आपके लिए सुखद और आरामदायक होगा. इस सफर को सुखद और आरामदायक बनाने के लिए एनसीआरटीसी और ट्रेन का परिचालन, प्रबंधन और मेंटनेंस संभालने वाली कंपनी डीबी इंडिया का करीब 150 कर्मचारियों का स्टाफ नियुक्त किया जाएगा. इन 150 कर्मचारियों में करीब 60 फीसदी महिला कर्मचारी ट्रेन चलाने से लेकर स्टेशन कंट्रोलिंग का काम करेंगी और आपको समय से मंजिल तक पहुंचाएंगी. बाकी लगभग 40 फीसदी स्टाफ में पुरुष कर्मचारी टिकट काउंटर से लेकर ट्रेनों का परिचालन का काम संभालेंगे.
नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद तक भी जाएगी रैपिडएक्स
रैपिडएक्स ट्रेन सिर्फ दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ को ही नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर के शहरों को गति देगी. एनसीआरटीसी की प्लानिंग दो चरणों में कुल आठ कॉरिडोर पर रैपिडएक्स ट्रेनें चलाने की है.
पहले फेज में दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर के अलावा दिल्ली से वाया गुरुग्राम होते हुए अलवर तक और दिल्ली से पानीपत तक दो और कॉरिडोर बनाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की है. दिल्ली से गुरुग्राम कॉरिडोर पर अलाइनमेंट तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर कॉरिडोर पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके बाद पहले फेज के दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर पर काम शुरू होगा. इन तीन कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने के बाद दूसरे चरण में पांच कॉरिडोर बनाए जाएंगे. दूसरे फेज में दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल कॉरिडोर, गाजियाबाद-खुर्जा कॉरिडोर, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक कॉरिडोर, गाजियाबाद-हापुड़ कॉरिडोर, दिल्ली-शाहदरा-बडौत कॉरिडोर का काम शुरू होगा. दोनों फेज पूरे हो जाने से यूपी के पांच जिले गाजियाबाद, मेरठ, खुर्जा, हापुड़ और बागपत रैपिडएक्स कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे.
बनेंगी नई कॉलोनियां
रैपिडएक्स रेल कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने और ऑपरेशन शुरू हो जाने की खबरों से ही कॉरिडोर के आसपास के क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां भी तेजी से विकसित हो रही हैं. मोरटा, मोरटी, सिकरोड, भिक्कनपुर, दुहाई, गुलधर, मधुबन-बापूधाम, सदरपुर, बसंतपुर सैंथली, हिसाली के आसपास जीडीए से मंजूरी के बिना कई कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं. कॉलोनाइजर इन कॉलोनियों के अवैध होने के बावजूद रैपिडएक्स स्टेशन के पास होने की खासियत बताकर लोगों को जमीन बेच रहे हैं. स्थानीय लोग भी रैपिडएक्स ट्रेन से बेहतर कनेक्टिविटी होने की वजह से इन कॉलोनियों में प्लॉट खरीद रहे हैं.
Watch: रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद खुली जीप में सवार होकर लोगों से मिले पीएम मोदी