char dham yatra 2024 : चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के रैकेट का भंडाफोड़, 4 ट्रैवल एजेंसियों पर बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2265564

char dham yatra 2024 : चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के रैकेट का भंडाफोड़, 4 ट्रैवल एजेंसियों पर बड़ी कार्रवाई

चारधाम यात्रा फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में दून पुलिस ने 4 ट्रैवल एजेंसी संचालकों, एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी हरिद्वार से हुई है. जिस पर सख्ती से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

char dham yatra 2024 : चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन के रैकेट का भंडाफोड़, 4 ट्रैवल एजेंसियों पर बड़ी कार्रवाई

मोo मुजम्मिल/ विकासनगर : विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चार धाम यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया . फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में दून पुलिस अब तक दिल्ली, नोएडा और हरिद्वार के आठ ट्रैवल एजेंसी संचालकों, एजेंट्स को गिरफ्तार कर चुकी है.

क्या था पूरा मामला 
जानकारी का मुताबिक 24 मई को चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन चेकिंग के दौराम विकासनगर में यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करने का मामला सामने आया था . 
दरअसल विकासनगर पुलिस ने हरबर्टपुर बस स्टैंड व कटा पत्थर बैरियर पर चार धाम यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजो को " टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप"  से चेक किया था. तो पता चला कि कुछ यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं .इस जानकारी के बाद ट्रैवल एजेंटो और फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए, विकासनगर कोतवाली पुलिस व एस.ओ.जी देहात की टीम ने मिलकर मामले की तफतीश शुरू कर दी है. 
जिसके बाद चार अभियुक्तों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है. दून पुलिस ने अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के आठ ट्रैवल एजेंसी संचालक व एजेंट्स को गिरफ्तार किया है.अब तक फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक ,एजेंटों के विरुद्ध 35 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 

लगातार बढ़ रहे है श्रद्धालु
रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नही ले रही है .10 मई से शुरु हुई इस चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन है .लगभग अब तक गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में 4,08,837 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये है .गंगोत्री में 2,00,193 जबकि यमुनोत्री में 2,08,644 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए है .गंगोत्री से गोमुख जाने वाले पर्यटकों की संख्या 2652 हो गई है .17 दिनों में गंगोत्री , यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंचा चुका है .

Trending news