Bareilly News: पाकिस्‍तानी महिला बन गई प्राइमरी स्‍कूल में टीचर, 9 साल तक लेती रही मोटी सैलरी, किसी को भनक तक नहीं...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604938

Bareilly News: पाकिस्‍तानी महिला बन गई प्राइमरी स्‍कूल में टीचर, 9 साल तक लेती रही मोटी सैलरी, किसी को भनक तक नहीं...

Bareilly News: यूपी के बरेली में शिक्षा विभाग का नया कारनामा सामने आया है. यहां फर्जी दस्‍तावेजों से एक पाकिस्‍तानी महिला सहायक अध्‍यापक बन गई. 9 साल तक नौकरी करती रही और किसी को भनक तक नहीं लगी. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Bareilly News: यूपी के बरेली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां फर्जी दस्‍तावेजों की मदद से एक पाकिस्‍तानी महिला सहायक अध्‍यापक बन गई. इतना ही नहीं 9 साल तक वेतन भी लेती रही. फर्जी टीचर के पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शिक्षक को बर्खास्‍त कर दिया गया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीएसए ने भी पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.  

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरा मामला बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र माधोपुर प्राथमिक विद्यालय का है. जानकारी के मुताबिक, यहां पाकिस्‍तानी महिला शुमायला खान ने फर्जी देस्‍तावेज के सहारे साल 2015 में सहायक अध्‍यापक की नौकरी पा ली. आरोप है कि शुमायला खान पाकिस्‍तान से भारत आ गई और यहां तक नागरिक भी नहीं ली. आरोप है कि फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनवा कर नौकरी भी पा ली. 

फर्जी निवास प्रमाण पत्र से पा ली नौकरी 
पूरे मामले का खुलासा हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जांच में पता चला कि शुमायला ने नियुक्ति के दौरान जो निवास प्रमाण पत्र बनवाया है, उसे एसडीएम सदर, रामपुर के कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. जांच में निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. पता चला कि शुमायला वास्‍तव में पाकिस्‍तानी नागरिक हैं. निवास प्रमाण पत्र छिपाकर नौकरी पा ली. खुलासा होने के बाद निवास प्रमाण पत्र निरस्‍त कर दिया गया. 

बीएसए ने दिए जांच के आदेश 
बीएसए के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में शुमायला के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. फ‍िलहाल शुमायला खान फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि शुमायला खान पिछले 9 साल से सहायक अध्‍यापक के तौर पर प्राथमिक विद्यालय में कार्य करती रही. 9 साल से वेतन भी उठाती रही. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Bareilly News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का सर कलम करने की धमकी देने वाला बरेली का युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कर रहा था अनर्गल पोस्ट

यह भी पढ़ें :  दनादन गोलियों से थर्रा गई कचहरी, बरेली में बाइक सवार पांच बदमाशों ने वकील पर बरसाईं बुलेट

Trending news