Bareilly serial killer: बरेली का साइको किलर कैसे पकड़ा गया? डेढ़ लाख मोबाइल नंबर खंगाले, 22 टीमें लगीं तब 10 महिलाओं का हत्यारा हत्थे चढ़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2377175

Bareilly serial killer: बरेली का साइको किलर कैसे पकड़ा गया? डेढ़ लाख मोबाइल नंबर खंगाले, 22 टीमें लगीं तब 10 महिलाओं का हत्यारा हत्थे चढ़ा

Bareilly news: उत्तर प्रदेश के बरेली से सिलसिलेवार तरीके से महिलाओं की चुन-चुनकर हत्या करने वाले साइको किलर कुलदीप को बरेली पुलिस ने पकड़ लिया है. आखिरकार, बरेली का ये किलर पुलिस के हत्थे कैसे चढ़ा..........

 

Bareilly killer Kuldeep

Serial Killer in Bareilly: बरेली की सड़को में बहुत समय से साइको किलर महिलाओं की जान ले रहा था जिसे बरेली पुलिस ने ऑपरेशन तालाश कर धर दबोचा. इस कातिल की तलाश पुलिस को बहुत समय से थी. साइको किलर को पकड़ने के लिए 22 टीम बनाई गई थी. वहीं 1500 सीसीटीवी खंगाले गए, 600 नए सीसीटीवी लगवाए, सड़क में चल रहे लोगों से पूछताछ करी गई. डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट डाटा खंगाला गया तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गिरफ्तार हुआ. 

45 से 55 की उर्म की महिलाओं को बनाता था शिकार 
दरअसल, बरेली के शाही थाना क्षेत्र में 1 जुलाई 2023 से लगातार महिलाओं की हत्या की खबर आ रही थी. बताया जा रहा था कि अज्ञात सीरियल किलर 45 से 55 साल की महिलाओं को अपना निशाना बनाकर उनकी हत्या कर रहा है. सुनसान इलाके में साड़ी/चुन्नी के पल्लू से महिलाओं का गला घोट कर उन्हें मौत के घाट उतार रहा है. इन सभी घटनाओं में मृतका की गर्दन पर साड़ी/चुन्नी की गांठ बाई तरफ हा लगी रहती थी. जिसके देख के पुलिस के समझ में आ गया था की इन सभी हत्याओं को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति है. 

आखिरी हत्या 2 जुलाई को की
कुलदीप ने आखिरी हत्या 2 जुलाई को की थी. इन हत्याओं को देखने के बाद बवाल मच गया जिसके बाद पुलिस ने 22 टीमों को लेकर ऑपरेशन तालाश शुरू की. सीरियल किलर को पकड़ने के लिए 1500 सीसीटीवी कैमरों खंगाले गए. वहीं 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए. इतना ही नहीं फिर पुलिस ने संदिग्ध की तलाश में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इसी पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार स्केच बनवाकर जारी किया. जिसके 48 घंटे के अंदर ही सीरियल किलर कुलदीप को पकड़ा गया. कुलदीप बरेली के नवाबंगज थाना क्षेत्र के बाकरगंज का रहने वाला है.  

पिता ने कि थी दूसरी शादी 
पूछताछ में पता चला कि कुलदीप के पिता ने उसकी मां के रहते हुए दूसरी महिला से शादी कि थी जो कुलदीप की मां के साथ मारपीट करती थी. वहीं कुलदीप और उसकी बहन पर भी जुल्म करती थी. लेकिन कुछ समय बाद उसकी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई. फिर, 2014 में कुलदीप की शादी हुई लेकिन कुलदीप के व्यवहार के चलते उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया. इस सब के बाद से कुलदीप भांग, शराब आदि का सेवन करने लगा और घर से निकलकर आसपास के सुनसान इलाको में रहने लगा. जहा रहते हुए वह महिलाओं को अपना शिकार बनाने लगा. ज्यादातर वो गन्ने के खेत में इन वारदातों को अंजाम देता था ताकि कोई उसे देख ना पाए. 

और पढ़ें-  Bareilly News: सौतेली मां और बेवफा बीवी ने बना दिया हत्या, चुन-चुन कर 10 महिलाओं को मार डाला

Bareilly Crime News: हर औरत में सौतेली मां दिखती थी, मारना अच्छा लगता था... बरेली में पकड़ा 10 महिलाओं का मर्डर करने वाला साइको किलर
 

 

Trending news