Ram Mandir Live Update: घर बैठे यहां देखें अयोध्या से रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, सजीव प्रसारण देखने के लिए याद रखें ये डिटेल्स
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2062596

Ram Mandir Live Update: घर बैठे यहां देखें अयोध्या से रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, सजीव प्रसारण देखने के लिए याद रखें ये डिटेल्स

Ram Mandir Ceremony Live Streaming: 22 जनवरी का दिन भगवान श्रीराम के हर भक्त के लिए बहुत ही विशेष है. इस दिन आयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आप घर बैठे इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं.

 

Ayodhya Ram Mandir Live Update, Faith, Ayodhya Ram Temple, Ram Mandir, Pran Pratishtha, pran pratishtha ayodhya, pran pratishtha ceremony, pran pratishtha of ram lala, ram lala, ram lala idol, ram lala idol pran pratishtha, pran pratishtha kaise hoti hai,

Ayodhya Dham Live Streamingसदियों बाद आयोध्या में श्री राम मंदिर बनकर तैयार है. हर भक्त इस दिन के लिए बेहद उत्साहित और खुश है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा. इस दिन देश के कुछ मुख्य राजनेता, अभिनेता, व्यवसायी और ख़ास लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. यहां कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए करीब 8000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है ये लोग वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा क्रायक्रम को देख सकेंगे. आम जनता उस दिन आयोध्या नहीं पहुँच पाएगी इसको देखते हुए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा की जा रही है ताकि लोग घर बैठे टीवी या मोबाइल के माध्यम से इस कार्यक्रम को घर बैठे देख सकें. 

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को भारत की तरह नेपाल में भी मनेगी दिवाली, मंदिरों में लोग कर रहे भजन कीर्तन

दूरदर्शन के माध्यम से 
देश भर में लोग इस कार्यक्रम को घर बैठे देख सकते हैं इसलिए लिए केंद्र सरकार की सूचना इकाई पीआईबी की तरफ से सुविधा की गयी है. पीआईबी के अनुसार,  22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दूरदर्शन (DD) के जरिये देशभर में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.  इसके लिए दूरदर्शन अयोध्या में राम मंदिर और आसपास 40 कैमरे लगाएगा और 4K क्वालिटी में पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर इसका सीधा प्रसारण ( Live Telecast ) होगा. 

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Boost Indian Economy: राम आएंगे तो 1 लाख करोड़ रुपये आएंगे, प्राण- प्रतिष्ठा से इकनॉमी को मिलेगा भयंकर बूस्ट

अन्य टीवी चैनल 
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का यह कार्यक्रम दूरदर्शन के अलावा कुछ निजी चैनलों पर भी देखा जा सकेगा. इन चैनलों को भी दूरदर्शन के जरिए फीड मिलेगी. इस तरह का प्रसारण G20 सम्मलेन के दौरान भी किया गया था. पिछली बार की तरह इस  बार भी दूरदर्शन इसे 4k क्वालिटी में प्रसारण करेगा. पूरा कवरेज लाइव होगा. इसे हिंदी और अंग्रेजी के साथ  विभिन्न भाषाओं और विभिन्न चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. अपूर्व चंद्रा ने बताया कि 4K तकनीक के माध्यम से बहुत साफ और अच्छा लाइव प्रसारण होता है, बड़ी से बड़ी टीवी स्क्रीन पर भी यह प्रसारण बहुत ही साफ दिखाई देगा. इसकी पिक्चर और वीडियो क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है.

Trending news