Ajab Gajab News: वाहन के चालान को लेकर ऐसा अजब मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जहां घर में खड़ी एक गाड़ी का चालान 530 किलोमीटर दूर दूसरे राज्य के एक शहर में कर दिया जाता है.
Trending Photos
UP News: परिवहन से एक अजब-गजब मामला मामला सामने आया है. राजधानी लखनऊ में 530 किलोमीटर दूर बिहार के रोहतास जिले में खड़ी गाड़ी का चालान कट गया. युवक के पास जब इसका मैसेज आया तो वह देखकर दंग रह गया. परेशान वाहन मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. इस तरह का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई जगहों से गाड़ियों के दूसरी जगह पर चालान कट जाने के मामले सामने आते रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक काराकाट के रहने वाले परमेंद्र सिंह ने अपने हार्वस्टर को घर के बाहर बाकायदा तिरपाल से ढककर खड़ा किया था. लेकिन 15 जनवरी को दोपहर 1.45 बजे उनकी गाड़ी का चालान कट गया. वो भी बिहार में नहीं बल्कि 530 किलोमीटर दूर लखनऊ में. खड़ी गाड़ी का 5 हजार रुपये का चालान कटने का आया मैसेज देखकर वह हैरान रह गए.
पहले भी आ चुके मामले
बताया जा रहा है कि वाराणसी और लखनऊ के बीच में किसी ट्रक की फोटो खींचकर हार्वेस्टर का चालान कर दिया. इसके बाद उन्होंने काराकाट थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू हो गई है. यह पहला मौका नहीं है जब किसी गाड़ी के साथ ऐसा हुआ है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आते हैं. कहीं कार का चालान अलग-अलग शहरों में कर दिया जाता है, वो भी हेलमेट न होने को लेकर तो स्कूटी सवार का सीट बेल्ट को लेकर.
यह भी पढ़ें - अखाड़ों में CO एसपी और पुलिस स्टेशन कैसे होते हैं, अजब-गजब सजाओं के बारे में जानिए
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!