banke bihari mandir :मथुरा में बांके बिहारी दर्शन की भीड़ में फंसे बच्चे बिलबिलााए, 45 डिग्री की गर्मी में झुलस गया शरीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2266154

banke bihari mandir :मथुरा में बांके बिहारी दर्शन की भीड़ में फंसे बच्चे बिलबिलााए, 45 डिग्री की गर्मी में झुलस गया शरीर

भीषण गर्मी में लोग अपने परिवार वालों के साथ बांके बिहारी मंदिर नंगे पैर दर्शन करने पहुंच रहे है. लेकिन बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोकने के दौरान लोग  परेशान दिखाई दिए है. 

banke bihari mandir :मथुरा में बांके बिहारी दर्शन की भीड़ में फंसे बच्चे बिलबिलााए, 45 डिग्री की गर्मी में झुलस गया शरीर

Mathura News : बांके बिहारी के दर्शन के लिए रविवार को दिनभर भक्तों की भीड़ का सैलाब देखने को मिला . जहां श्रद्धालु बांके बिहारी के आंगन में पहुंचते ही उनको सुकून मिला. दोपहर बाद जब मंदिक के पट खुले तो फिर भक्तों की लंबी लाइन लग गई और बैरियर खोलते ही श्रद्धालुओं को रोकना मुश्किल हो गया .

गर्मी की छुट्टी के कारण आस-पास से श्रद्धालु बड़ी संख्या में परिवार के साथ बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन आने आ रहे है . गर्मी के कारण महिलाओं और बच्चो की हालत लगातार बिगड़ रही है . 

भीषण गर्मी से बेहाल हुए श्रद्धालु
भीड़ के दबाव में बुजुर्ग , बच्चे और महिलाओं की हालत ज्यादा खराब हो रही है. बच्चे रो रहे थे तो बुजुर्गों की मंदिर तक पहुंचने की हिम्मत ही नहीं हो रही थी. भीड़ के दबाव में फंसी महिलाएं चीखते हुए आगे बढ़ने की होड में जुटी हुई थी .एक-दूसरे को धक्का देते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ने की ओर में लगे हुए थे .भीड के कारण मंदिर परिसर की सारी व्यवस्था खराब दो गई थी. ऐसे ही हालात शाम को भी बने हुए थे . 

Trending news