Agra News: आगरा के पास बरौली में भूमिगत पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा के कारण करीब दस हजार की आबादी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है. यह पानी पीने से लोग कम उम्र में ही बूढ़े हो रहे हैं, अपंगता के शिकार हो रहे हैं, और चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं.
Trending Photos
Agra News: जल ही जीवन है, लेकिन आगरा के कई गांवों में यही जल जीवन के लिए अभिशाप बन चुका है. आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बरौली अहीर ब्लॉक के तीन गांव –: पंचगाई, पंचगाई पट्टी और खेड़ा में करीब दस हजार लोग रहने को मजबूर हैं, जहां का भूमिगत पानी जहरीला हो चुका है. यहां के पानी में फ्लोराइड की मात्रा इतनी अधिक है कि इसे पीने से लोग अपंगता का शिकार हो रहे हैं और कम उम्र में ही बूढ़े नजर आने लगे हैं.
फ्लोराइड से जुड़ी गंभीर समस्या
पानी में अधिक मात्रा में फ्लोराइड के कारण गांव के लोगों का सामान्य जीवन मुश्किल हो गया है. पुरुष और महिलाएं चलने-फिरने में असमर्थ हो रहे हैं. लोगों के पैर टेढ़े-मेढ़े हो गए हैं और शरीर में अपंगता के लक्षण दिखने लगे हैं. हालात इतने बदतर हैं कि छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस पीड़ा से गुजर रहे हैं.
गांव की दुर्दशा, पीड़ा का दर्दनाक मंजर
गांव में की गई पड़ताल में भयानक दृश्य देखने को मिले. एक महिला के पैर इस कदर टेढ़े हो गए थे कि वह चलने-फिरने से भी लाचार हो गई. गांव में रहने वाले एक स्थानीय निवासी, ने बताया कि कैसे हर घर में लोग इस दर्द से तड़प रहे हैं. गांव कीअन्य महिलाओं ने बताया कि यहां के पानी ने उनके जीवन में दुख ही दिया है. उन्हेनें कहा कि इस जहरीले पानी ने न केवल उनकी सेहत को बर्बाद किया है, बल्कि उनके बच्चों के भविष्य पर भी काले बादल मंडरा दिए हैं. गांव में कई लोग अपंगता के कारण अब न तो ठीक से चल पाते हैं और न ही अपना काम कर पाते हैं.
शादी-ब्याह में हो रही समस्याएं
यहां पानी से प्रभावित लोगों के जीवन में केवल स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि सामाजिक जीवन पर भी गहरा असर पड़ा है. यहां के युवाओं के शादी-ब्याह में भी परेशानी हो रही है, क्योंकि बाहर के लोग अपनी बेटियों को इस गांव में ब्याहने से कतराते हैं. इस कारण, यहां के युवक-युवतियों के वैवाहिक जीवन पर भी गहरा असर पड़ रहा है.
सरकारी प्रयास नाकाफी
गांव में फ्लोराइड की समस्या नई नहीं है, लेकिन इसके समाधान के लिए किए गए सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. जल निगम के अधिशाषी अभियंता अमित कटियार ने बताया कि अगले एक साल के अंदर इन गांवों में गंगाजल पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिससे लोगों को साफ पानी मिल सके. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या वर्षों पुरानी है और अब तक इसके समाधान में देरी ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया है.
वर्षों से भुगत रहे हैं जल का दंश
इन तीनों गांवों के निवासी कई सालों से फ्लोराइड से भरे इस जहरीले पानी का दंश झेल रहे हैं. इससे प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. लोगों का मानना है कि अगर समय रहते सरकारी महकमे ने ध्यान दिया होता तो शायद आज यह स्थिति न होती.
यह भी पढ़ें : Agra News: पत्नी से वीडियो कॉल पर बोला बस दो मिनट का मेहमान हूं, एनेस्थीसिया की ओवरडोज लेकर डॉक्टर ने दी जान
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!