UP Cabinet Vistar: यूपी में कैबिनेट विस्तार इसी महीने हो सकता है. दिल्ली में बैठक के बाद ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और जयंत चौधरी का विधायक मंत्री बन सकता है.
Trending Photos
UP BJP Seat Sharing Formula: यूपी मंत्रिमंडल के विस्तार (UP Cabinet Expansion) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी (BJP) की बैठक के बाद यूपी मंत्रिमंडल विस्तार होगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि एसबीएसपी (SBSP) चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar), सपा से बीजेपी में आए दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और जयंत चौधरी की पार्टी RLD के विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि इसी महीने मंत्रिमंडल विस्तार संभव है.
कब तय होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला?
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर 22 फरवरी के बाद दिल्ली में बैठक होगी. इस मीटिंग में यूपी में सहयोगी दलों को लोकसभा की कितनी सीटें दी जाएं, उसपर चर्चा होगी. सहयोगी दलों को सीट शेयरिंग फॉर्मूला बता दिया जाएगा ताकि वो अपनी तैयारी शुरू करें. हालांकि, नामों का ऐलान बाद में होगा.
यूपी में कैबिनेट विस्तार कब?
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की बैठक में सहयोगी दलों के साथ लोकसभा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. इसके बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार होगा. इसमें ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और RLD के विधायक को मंत्री बनाया जाना लगभग तय है.
सपा से नाता तोड़ आए BJP के साथ
गौरतलब है कि एसबीएसपी चीफ ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और जयंत चौधरी तीनों ही सपा का साथ छोड़कर बीजेपी में या बीजेपी के साथ आए हैं. इससे अखिलेश यादव का पलड़ा कमजोर हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी ने जो झटका अखिलेश यादव को दिया है वह करारा है.
दरअसल, सपा जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को 7 लोकसभा सीटें देना चाहती थी. लेकिन उसमें भी वह अपने 4-5 उम्मीदवार आरएलडी कोटे की सीट पर खड़े करना चाहती थी. आरएलडी ने इस मनमानी को नहीं माना और सपा से नाता तोड़ लिया.