मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी शेख नसरू (30) को रविवार को तीन गायों के थन काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Trending Photos
कर्नाटक भाजपा ने पुलिस पर चामराजपेट में गाय पर हमले के मामले में एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का आरोप लगाया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. मूल रूप से बिहार के चंपारण के निवासी शेख नसरू (30) को रविवार को तीन गायों के थन काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले ने उस वक्त सांप्रदायिक विवाद का रूप ले लिया जब पार्टी ने धमकी दी कि अगर दोषियों को त्योहार से पहले गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे ‘काली संक्रांति’ मनाएंगे.
पार्टी तब से इस बात पर जोर दे रही है कि वास्तविक अपराधियों को पकड़ा जाना चाहिए. मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कहा, ‘‘ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि एक निर्दोष व्यक्ति को गलत तरीके से फंसाया गया है और उसे अपराधी के तौर पर पेश किया जा रहा है.’’
विपक्ष के नेता आर. अशोक ने भी जांच पर संदेह जताते हुए सवाल उठाया कि एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति एक दशक तक कंपनी में कैसे काम कर सकता है. अशोक ने बताया कि घटना पशु चिकित्सालय में हुई, जो चार एकड़ में फैला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल को हाल में वक्फ की संपत्ति घोषित किया गया था और दावा किया कि घायल मवेशियों के मालिक ने वक्फ बोर्ड के फैसले का विरोध किया था, जिससे संकेत मिलता है कि इस विरोध के कारण ही यह घटना हुई.
गायों पर हमला कर काट दिए थन, बीजेपी ने जताया कड़ा विरोध, कर्नाटक सीएम को लेना पड़ा एक्शन
विजयेंद्र और अशोक के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने हमले वाले स्थान पर गायों की विशेष पूजा करके ‘संक्रांति’ का त्योहार मनाया. इस बीच, राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि पुलिस बिना किसी पूर्वाग्रह के मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर जांच में और लोगों की संलिप्तता सामने आती है, तो पुलिस उन्हें नहीं छोड़ेगी.’’
पुलिस ने क्या कहा
इस बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि नसरू ने रविवार तड़के चामराजपेट के विनायकनगर में गायों के थन काट दिए थे. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच के दौरान पता चला कि बिहार के चंपारण जिले के शेख नसरू नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया. वह घटनास्थल से 50 मीटर दूर प्लास्टिक और कपड़े के बैग की सिलाई की दुकान में सहायक के रूप में काम करता है. इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता नहीं पाई गई.’’ नसरू को गिरफ्तार कर 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद गायों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)