अमेजन पर आपको इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर यानी गर्म करने वाली चादरें बहुत सारी मिल जाएंगी. आप अपनी पसंद के अनुसार सिंगल या डबल बेड के लिए चादर चुन सकते हैं. इनकी कीमत 2000 रुपये से कम है और ये कई रंगों में उपलब्ध हैं.
इस गर्म करने वाली चादर में तीन तरह की गर्मी मिलती है. आप इसे 12 घंटे के लिए चालू कर सकते हैं। इसमें एक बटन होता है जिससे आप इसे चालू और बंद कर सकते हैं.
यह बहुत हल्की है और इसका वजन सिर्फ 900 ग्राम है. लेकिन आप इसे पानी में नहीं धो सकते. इसे सूखे कपड़े से साफ करें. अगर यह पानी में गीली हो जाएगी तो खराब हो जाएगी और बिस्तर गर्म नहीं होगा.
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर को सीधे बिस्तर पर बिछाना चाहिए. कंबल के ऊपर रखने से यह प्रभावी ढंग से काम नहीं करेगा.
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें ऑटो कट ऑफ फीचर भी दिया गया है. सर्दी का मौसम अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए आप इसे बेहतर कीमत पर खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़