Shehzad Poonawalla: जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जबसे पीएम मोदी की तारीफ की है, देश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. इसके बाद बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. अब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि उमर अब्दुला ने चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाली पूरी लॉबी को आईना दिखाया है.जानें पूरी खबर.
Trending Photos
Shehzad Poonawalla On Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनमार्ग जेड- मोड़ टनल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनका धन्यवाद किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों को सराहा और राज्य में किए गए चुनावों का जिक्र किया. इसके बाद ही देश में उमर अब्दुला के बयाने कई मायने निकाले जाने लगे. लोग इंडिया गठबंधन की दीवार ढहती हुई देख रहे हैं. यानी हर मोड़ पर कांग्रेस अकेली होती जा रही है. बीजेपी के विरोध में चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर खूब प्यार बरसाया.
बीजेपी ने विपक्ष पर बोला हल्ला
जिसके बाद से बीजेपी विपक्ष पर खूब हल्ला बोल रही है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाली पूरी लॉबी को आईना दिखाया है. मुझे लगता है कि कांग्रेस, आप और समाजवादी पार्टी को इससे सबक सीखना चाहिए. जब भी आप चुनाव जीतते हैं, तो आप चुनावी प्रक्रिया की तारीफ करते हैं लेकिन जब आप हारते हैं, तो आप चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं...उमर अब्दुल्ला ने उन्हें आईना दिखाया है, उन्हें इससे सबक सीखना चाहिए."
#WATCH | Delhi | On the statement of J&K CM Omar Abdullah, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Omar Abdullah has shown a mirror to the whole lobby which questions the Election Commission and electoral process. I think Congress, AAP and Samajwadi Party should learn a lesson… https://t.co/mqACoWIks6 pic.twitter.com/N3VbCHnBmt
— ANI (@ANI) January 14, 2025
अब जानें उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा था?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “दिल और दिल्ली” के बीच की खाई को पाटने और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की. अब्दुल्ला ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, जब आप तीसरी बार सत्ता में आने के बाद श्रीनगर में एक कार्यक्रम के लिए आए तो लोगों ने आपकी बातों पर विश्वास करना शुरू कर दिया. आपने तीन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात की, जिसमें ‘दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी’ के बीच की खाई को पाटने के आपके प्रयास शामिल हैं, और आपने अपने काम से इसे साबित भी किया है.” उन्होंने, “यह अलग जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन (दिल्ली से डिजिटल माध्यम से) करने के बाद 15 दिनों के भीतर जम्मू कश्मीर में आपका दूसरा समारोह है.”
प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा, “आपने चार महीने के भीतर (विधानसभा) चुनाव कराने का भी वादा किया था और आप अपनी बातों पर खरे उतरे. लोगों को मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिला और आज मैं मुख्यमंत्री के तौर पर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं.” पिछले साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर की यात्रा के दौरान मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करना है.” प्रधानमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण राज्य के दर्जे संबंधी टिप्पणी का वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया.
चुनाव के बाद पहली पीएम मोदी की यात्रा
लगभग तीन महीने पहले उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा थी. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई 6.5 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सुरंग में आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकासी मार्ग भी है. यह सुरंग दो दिशाओं के यातायात के लिए होगी. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन वाले मार्गों से अलग लेह के लिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को कायम रखेगी. इनपुट भाषा से भी