'उनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो वक्त है लेकिन...', मणिपुर को लेकर PM पर कांग्रेस का प्रहार
Advertisement
trendingNow12600939

'उनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो वक्त है लेकिन...', मणिपुर को लेकर PM पर कांग्रेस का प्रहार

Jairam Ramesh: कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की शुरुआत के एक साल पूरे होने के मौके पर मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो समय और इच्छाशक्ति है, लेकिन वह मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझते. जाने पूरी खबर.

'उनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो वक्त है लेकिन...', मणिपुर को लेकर PM पर कांग्रेस का प्रहार

Jairam Ramesh slams PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पिछले साल 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू की थी, जिसका समापन 16 मार्च को मुंबई में हुआ था. हिंसा प्रभावित मणिपुर में अभी भी हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है, कांग्रेस का कहना है कि पीएम के पास पूरी दुनिया घूमने के लिए समय और इच्छाशक्ति है, मगर पूर्वोत्तर राज्य में परेशान लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा 15 राज्यों में होकर गुजरी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "आज से ठीक एक साल पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई. यह ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा का अनुसरण करते हुए 15 राज्यों से गुजरी थी और 6,600 किलोमीटर की दूरी को कवर किया था. इसका समापन 16 मार्च 2024 को मुंबई में हुआ." उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, "मणिपुर को अभी भी प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार है, जिनके पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो समय और इच्छाशक्ति है लेकिन वह मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं."

मणिपुर पीएम का कर रहा इंतजार
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लगातार अपनी पार्टी के विधायकों और खुद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह समेत मणिपुर के राजनेताओं से मिलने से इनकार करते रहे हैं. रमेश ने कहा, "मणिपुर के लोग तीन मई, 2023 से लगातार दुख, दर्द और पीड़ा में है. अभी कुछ दिन पहले शिक्षा, बाल, महिला, युवा, और खेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति को राज्य की स्थिति समझने के लिए वहां के अपने प्रस्तावित दौरे को स्थगित करने के लिए कह दिया गया." 

मणिपुर के दो गांवों में अशांति के बाद कर्फ्यू
उधर मणिपुर के कांगपोकपी जिले के दो पड़ोसी गांवों में शनिवार को अशांति और हिंसा बढ़ने की आशंका के मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक आदेश में कहा कि कांगचुप गेलजांग उप-मंडल के अंतर्गत कोंसाखुल और लीलोन वैफेई गांवों में शांति भंग होने की आशंका है. अगले आदेश तक दोनों गांवों में और उसके आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

2023 से अभ तक 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं
मणिपुर कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय हिंसा की चपेट में है, जिसमें मई 2023 से अभ तक 250 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों बेघर हो चुके हैं. इनपुट भाषा से भी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news