Auto Fare Increased: दिल्ली में बढ़ा ऑटो का किराया, सफर करना हुआ महंगा; जानें देने पड़ेंगे कितने पैसे
Advertisement
trendingNow11240632

Auto Fare Increased: दिल्ली में बढ़ा ऑटो का किराया, सफर करना हुआ महंगा; जानें देने पड़ेंगे कितने पैसे

Taxi Fare Increased: ऑटो का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा किराया संशोधन समिति ने बेस फेयर बढ़ाने की भी सिफारिश की है.

Auto Fare Increased: दिल्ली में बढ़ा ऑटो का किराया, सफर करना हुआ महंगा; जानें देने पड़ेंगे कितने पैसे

Auto Fare Increased 2022: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तिपहिया वाहन ऑटो (Auto) के लिए प्रति किलोमीटर पर किराए में डेढ़ रुपये और टैक्सियों के लिए बेस फेयर में 15 रुपये की बढ़ोतरी के प्रस्ताव के साथ ही ऑटो रिक्शा और टैक्सी का भाड़ा जल्द बढ़ने जा रहा है.

किराया बढ़ने के पीछे वजह क्या?

अधिकारियों ने कहा कि किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है और अगली बैठक में उसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के सामने पेश किए जाने की संभावना है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बात की पुष्टि की कि सरकार किराया बढ़ाने की योजना बना रही है. अधिकारियों के अनुसार, सीएनजी के दाम बढ़ने के कारण किराए में बढ़ोतरी की जरूरत हुई है.

किराया संशोधन समिति ने की ये सिफारिश

बता दें कि सरकार ने अप्रैल में 13 सदस्यीय किराया संशोधन समिति बनाई थी. समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए किराए में प्रति किलोमीटर एक रुपये की बढ़ोतरी और टैक्सी के किराए में 60 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश की थी.

बेस फेयर भी बढ़ाया जाए

अधिकारियों ने कहा कि ऑटो रिक्शा के लिए मीटर डाउन शुल्क पहले के 25 रुपये बेस फेयर से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा और इसके अलावा प्रति किलोमीटर साढ़े 9 रुपये के बजाय 11 रुपये किराया वसूला जाएगा. इसी प्रकार टैक्सियों के लिए मीटर डाउन शुल्क अब 25 के बजाय 40 रुपये होगा.

ऐप आधारित ऑपरेटर्स पहले ही बढ़ा चुके हैं किराया

वहीं, गैर एसी टैक्सियों के लिए प्रति किलोमीटर 14 रुपये के बजाय 17 रुपये और एसी टैक्सियों के लिए 16 रुपये के बजाय 20 रुपये देने होंगे. ऐप आधारित ऑपरेटर्स ने पहले ही किराया बढ़ा दिया था जबकि ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए में संशेाधन नहीं हुआ था जो सरकार के नियमों से संचालित होते हैं.

(इनपुट- भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news