MEA On Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर ने उजागर किया पाकिस्तान का दोगलापन, भारत ने कहा- सख्त कार्रवाई हो
Advertisement
trendingNow12547168

MEA On Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर ने उजागर किया पाकिस्तान का दोगलापन, भारत ने कहा- सख्त कार्रवाई हो

MEA On UN-designated Terrorist Masood Azhar: विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा, 'मसूद अजहर भारत में सीमा पार आतंकी हमलों में शामिल है. वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है. हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'

MEA On Masood Azhar: आतंकी मसूद अजहर ने उजागर किया पाकिस्तान का दोगलापन, भारत ने कहा- सख्त कार्रवाई हो

MEA Exposes The Duplicity Of Pakistan: 'अगर ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर के बारे में रिपोर्ट सही है तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को ही उजागर करती है.' हाल ही में कुख्यात आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अचानक 21 साल बाद सामने आकर भारत और इजरायल के नेताओं के लिए धमकी जारी करने की रिपोर्ट से जुड़े सवाल पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दो टूक यही जवाब दिया.

भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों में शामिल रहा मसूद अजहर

रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा, "वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है. हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके. इस बात से इनकार किया गया है कि वह पाकिस्तान में नहीं है. आप जिस बात का जिक्र कर रहे हैं, अगर रिपोर्ट सही हैं तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर होता है. मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमलों में शामिल है. हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए."

21 साल तक छिपकर रहे मसूद अजहर ने पाकिस्तान में जमकर उगला जहर

इससे पहले, अब तक छिपकर रहने वाले मसूद अजहर ने 21 साल बाद हाल ही में सार्वजनिक रूप से सामने आकर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के कैडरों को संबोधित किया. अपने 66 मिनट लंबे भाषण के दौरान वैश्विक आतंकी मसूद अजहर ने कई कसमें खाते हुए भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. उसने कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाकर भारतीय सेना के खिलाफ जेहाद तेज करने के लिए समर्थन और रकम जुटाने पर फोकस किया. अपने विजन की तुलना उसने साल 2021 में काबुल पर तालिबान के कब्जे से की.

आतंकी मसूद अजहर के दावे को सिराजुद्दीन हक्कानी ने भी किया खारिज

मसूद अजहर ने भाषण के दौरान अफगान तालिबान के उप नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के कथित सपने का जिक्र करते हुए कई खतरनाक दावे भी किए. हालांकि, बाद में इस बीच हक्कानी ग्रुप की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मसूद अजहर के दावे को खारिज कर दिया गया. सिराजुद्दीन हक्कानी के एक करीबी ने काबुल से मीडिया को बताया कि उन्होंने मसूद अजहर के दावे को साफ तौर से नकारा और खारिज कर दिया है. उन्हें ऐसे किसी सपने या उसके जिक्र के बारे में जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें - Bangladesh Violence: 9 दिसंबर को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे विदेश सचिव, क्या हिंदुओं के खिलाफ थमेगी हिंसा?

मसूद अजहर के भाषण से खुली पाकिस्तान की पोल, झूठा निकला दावा

मसूद अजहर ने भारत के साथ ही इजरायल के खिलाफ भी बदजुबानी की. दोनों देशों के नेताओं बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई उट-पटांग बातें की. अपने भाषण में मसूद अजहर ने लोगों से जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ने की अपील की और उनसे भारत विरोधी नारेबाजी करवाई. 

मसूद अजहर के इस आतंक फैलाने वाले वीडियो से पाकिस्तान सरकार की आतंकवाद पर कथित कार्रवाई की पोल खुल गई. क्योंकि, भाषण दिए जाने की जगह पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित उम्म-उल-क़ुरा मदरसा और मस्जिद परिसर है. पाकिस्तानी सरकार ने 2019 में इस जगह को अपने कब्जे में लेने का दावा किया था. जबकि स्थानीय निवासियों के मुताबिक, वहां आज भी जैश-ए-मोहम्मद का हथियारबंद कब्जा है. 

ये भी पढ़ें - LAC पर दोबारा 'डोकलाम' दोहराया जाएगा? भारत-चीन की बैठक में दो टूक जवाब मिला

Trending news