VIDEO: चारपाई के 'स्‍ट्रेचर' पर गर्भवती को 5 Km लादकर अस्‍पताल ले गए लोग, रास्‍ते में बच्‍चे को दिया जन्‍म
Advertisement
trendingNow1571820

VIDEO: चारपाई के 'स्‍ट्रेचर' पर गर्भवती को 5 Km लादकर अस्‍पताल ले गए लोग, रास्‍ते में बच्‍चे को दिया जन्‍म

 Assam: असम के चिरांग के उदलगुरी गांव से सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो लोगों ने एक गर्भवती महिला को अस्‍पताल पहुंचाया.

असम में हुई घटना. फोटो ani

नई दिल्‍ली : अस्‍पताल और एंबुलेंस ना मुहैया होने के चलते दूरदराज स्थित लोगों को किन तरह की दिक्‍क्‍तों का सामना करना पड़ता है, यह असम की इस घटना से साफ पता चलता है. असम के चिरांग के उदलगुरी गांव से सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो लोगों ने एक गर्भवती महिला को चारपाई, तिरपाल और बांस के सहारे बनाए गए अस्‍थाई स्‍ट्रेचर पर लिटाकर 5 किमी तक पैदल चलकर अस्‍पताल तक पहुंचाया. लेकिन गर्भवती महिला ने रास्‍ते में ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया.

 

सामने आई जानकारी के मुताबिक असम के उदलगुरी की यह घटना रविवार की है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने एंबुलेंस के अभाव में चारपाई का अस्‍थाई स्‍ट्रेचर बनाया और उस पर गर्भवती महिला को लिटाकर अस्‍पताल तक पहुंचाया. इस दौरान इन दो लोगों ने करीब 5 किमी की दूरी तय की और पूरे रास्‍ते चारवाई को बांस के सहारे अपने कंधे पर लादे रहे.

Trending news