UP Politics: क्या BJP में शामिल होंगे Shivpal Yadav-Om Prakash Rajbhar? Keshav Maurya बोले- जिसे आना है वो पहले...
Advertisement
trendingNow11337951

UP Politics: क्या BJP में शामिल होंगे Shivpal Yadav-Om Prakash Rajbhar? Keshav Maurya बोले- जिसे आना है वो पहले...

Shivpal Yadav Om Prakash Rajbhar BJP: यूपी की सियासत कब करवट ले ले, कहा नहीं जा सकता. अब सूबे में ओमप्रकाश राजभर और शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. इसी को लेकर केशव मौर्य ने बयान दिया है.

UP Politics: क्या BJP में शामिल होंगे Shivpal Yadav-Om Prakash Rajbhar? Keshav Maurya बोले- जिसे आना है वो पहले...

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है और कह चुकी है कि आजमगढ़ और रामपुर पर कब्जा करने के बाद अब वह मैनपुरी भी जीतने की रणनीति बना रही है. ऐसे में यूपी में राजभर और शिवपाल अपनी राजनीतिक जमीन पाने में जुटे हैं.

'फैसला आलाकमान करेगा'

 राजभर पहले बीजेपी के साथ ही थे लेकिन फिर उन्होंने अखिलेश यादव की सपा का दामन थाम लिया. लेकिन क्या शिवपाल-राजभर बीजेपी का दामन थामेंगे? इसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'वैकेंसी और नो वैकेंसी जैसी कोई बात ही नहीं है. जिसे बीजेपी में शामिल होना है, वो पहले अपनी बात रखे. इसके बाद पार्टी विचार करेगी.यह फैसला आलाकमान को ही लेना है.'

कांग्रेस पर बोला हमला

इस दौरान मौर्य ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. डिप्टी सीएम ने कहा, गले तक भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस आज महंगाई की बात कर रही है. कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार और महंगाई के लिए जिम्मेदार है. उसने देश का बहुत नुकसान किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पर ही करप्शन के आरोप हैं, जिसका वह जवाब नहीं दे रही हैं. केशव मौर्य ने आगे कहा, 'देश में अब कांग्रेस का कोई फ्यूचर नहीं है. वह खत्म होने की ओर है. पार्टी में वही लोग बचे हैं जो भ्रष्टाचार में डूबे हैं. वह भी अपना नया सियासी ठिकाना तलाश कर रहे हैं.'

मैनपुरी की दिलचस्प होगी जंग

बीजेपी सपा के दो किले-आजमगढ़ और रामपुर को जीत चुकी है. अब उसकी नजरें मैनपुरी पर है. इसके लिए उसने रणनीति भी बनाई है. वहीं शिवपाल यादव भी संकेत दे चुके हैं अगर मुलायम सिंह यादव इस सीट से चुनाव नहीं लड़ते तो वह लड़ेंगे. राज्य के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, 'यूपी BJP प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी और महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह ने राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनाई है. हम 2024 के आम चुनाव में मैनपुरी जीतने की दिशा में काम कर रहे हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news