शिवसेना का योगी सरकार पर हमला, पूछा- क्या नेपाल का दाउद इब्राहिम बनेगा विकास दुबे?
Advertisement
trendingNow1706957

शिवसेना का योगी सरकार पर हमला, पूछा- क्या नेपाल का दाउद इब्राहिम बनेगा विकास दुबे?

कानपुर एनकाउंटर के बहाने शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सियासी वार किया है.

बाईं तरफ योगी आदित्यनाथ और दाईं तरफ उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई: कानपुर एनकाउंटर के बहाने शिवसेना ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सियासी वार किया है. शिवसेना ने योगी सरकार से सवाल पूछा है कि तीन साल पुरानी एनकाउंटर सरकार की लिस्ट में विकास दुबे का नाम क्यों नहीं जुड़ पाया? शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा है कि ऐसा ना हो विकास दुबे नेपाल भागकर नेपाल का दाउद इब्राहिम बन बैठे.

सामना की संपादकीय में लिखा गया कि गुंडों के गिरोह और उनके अपराध के कारण उत्तर प्रदेश जैसे राज्य दशकों से बदनाम हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी का अंत कर दिया है, ऐसे दावे कई बार किए गए. लेकिन कानपुर पुलिस हत्याकांड ने इन दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस ने अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू की है. मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है और विकास की तलाश युद्धस्तर पर जारी है.

हालांकि 2 जुलाई को विकास दुबे के गुंडों द्वारा आठ पुलिसकर्मियों की जिस प्रकार से निर्मम हत्या कर दी गई उससे देश हिल गया है. इन आठ पुलिसकर्मियों में एक पुलिस उप-अधीक्षक रैंक का अधिकारी भी शामिल है. पुलिस टीम कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में कुख्यात गुंडे विकास दुबे को दबोचने गई थी. हालांकि विकास और उसके गुंडों ने पुलिस दस्ते पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में पुलिस उप-अधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, तीन उप-निरीक्षक और चार कांस्टेबल सहित कुल आठ पुलिसकर्मी मारे गए. जिस तरह से दुबे और उसके गुंडों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, उससे ये साबित होता है कि दुबे को इस कार्रवाई की ‘टिप’ पहले ही मिल चुकी थी.

ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो: विकास दुबे का राजनीतिक कनेक्शन, BJP विधायक ने आरोपों को किया खारिज

दरअसल चौबेपुर पुलिस स्टेशन के प्रमुख विनय तिवारी को अब इसी आरोप में निलंबित कर दिया गया है, इसकी जांच भी जारी है. इससे पुलिस को कुछ जानकारी मिलेगी ही लेकिन ये घटना इस बात का भी प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में गुंडों और पुलिस में ‘मिलीभगत’ है. अगले दिन इस हत्याकांड से नाराज योगी प्रशासन ने विकास दुबे के आलीशान घर को जेसीबी से जमीदोंज कर दिया यानी अगर विकास दुबे नहीं मिला तो उसका घर ढहा दिया गया. घर ‘अवैध’ था ऐसा कहा गया. अवैध घर को ध्वस्त कर दिया गया ये सही ही हुआ लेकिन ‘शहीद’ पुलिसकर्मियों के उद्ध्वस्त घरों का क्या? क्या उनकी पत्नियों को उनका ‘सौभाग्य’, माता-पिता को उनका बेटा और बच्चों को उनका पिता मिल पाएगा? आज सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश के लोगों के मन में भी ये सवाल उठ रहा है.

अब विकास दुबे के नेपाल फरार होने की आशंका के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वहां की सीमाओं को सील करने की खबर है. हालांकि हमारी नेपाल सीमा ऐसे मामलों में हमेशा चिंता का विषय रही है. फिलहाल नेपाल के साथ हमारे संबंध भी अच्छे नहीं हैं. इस परिप्रेक्ष्य में कल विकास दुबे हमारे लिए ‘नेपाल का दाउद’ साबित ना होने जाए. पुलिस ने विकास के एक साथी को हिरासत में लिया है. दावे किए जा रहे हैं कि विकास दुबे भी जल्द हाथ लगेगा. हालांकि कानपुर पुलिस हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश की ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ सरकार को बेनकाब कर दिया है.

आज जनता कोरोना लॉकडाउन में बंद है. कल गुंडों से सुरक्षित रहने के लिए लॉकडाउन में रहना पड़ेगा क्या? ऐसा सवाल वहां के लोगों के मन में है. सवाल कई हैं जिनका जवाब योगी सरकार को ही देना है क्योंकि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश कहा जाता है. उत्तम प्रदेश पुलिस के खून से लथपथ हो गया. यह देश के लिए एक झटका है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news