ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर आरोपियों ने स्टूडेंट का किया किडनैप, 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394926

ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर आरोपियों ने स्टूडेंट का किया किडनैप, 4 गिरफ्तार

शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे किडनैपर कार को तेज गति से चलाते हुए दतवास थाने की ओर आए. नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश की, 

ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर आरोपियों ने स्टूडेंट का किया किडनैप, 4 गिरफ्तार

Tonk: टोंक पुलिस ने आज चार बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. कोटा से युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों को टोंक पुलिस ने पकड़ा. कोटा पुलिस की सूचना पर टोंक में नाकाबंदी की गई.

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके से किडनैप किए गए नर्सिंग स्टूडेंट को टोंक पुलिस ने गुरुवार रात को नाकाबंदी कर छुड़ा लिया. इसके साथ ही पुलिस ने 4 किडनैपर को पीछाकर पकड़ लिया. टोंक पुलिस ने छुड़ाए गए स्टूडेंट, 4 किडनैपर और एक बोलेरो कार शुक्रवार 10 बजे कोटा पुलिस के सुपुर्द की.

ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हारने पर आरोपियों ने स्टूडेंट का किडनैप किया. किडनैपर करौली जिले के रहने वाले हैं और इनमें दो भाई भी शामिल हैं. किडनैप किया गया स्टूडेंट उनियारा क्षेत्र का रहने वाला है और कोटा में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.

निवाई डीएसपी प्रदीप गोयल ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि कोटा से एक नर्सिंग स्टूडेंट का किडनैप कर 4 युवक कार से निवाई की ओर आ रहे हैं. इसके बाद क्षेत्र में एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर अभी सभी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. डीएसपी प्रदीप गोयल ने इसकी जानकारी जुटाई तो सामने आया कि किडनैपर दतवास की ओर निकले हैं.

दतवास थाने को अलर्ट किया गया और गोयल जाप्ते के साथ दतवास की ओर रवाना हो गया. उधर, सूचना मिलने पर दतवास थाना प्रभारी शिवजी राम ने थाने के बाहर नाकाबंदी कर दी. नाकाबंदी में कुछ वाहन भी आड़े तिरछे लगा दिए.

शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे किडनैपर कार को तेज गति से चलाते हुए दतवास थाने की ओर आए. नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कड़ी नाकाबंदी देख आरोपी घबरा गए. आरोपियों ने पीछे कार घुमाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस का जाब्ता देखकर कार और किडनैप किए गए युवक को वहीं छोड़कर खेतों में भाग गए.

 कुछ ही देर में दतवास थाने पहुंचे DSP गोयल भी दतवास थानाधिकारी शिवजीराम, निवाई सदर नरेंद्र कंवर ने आरोपियों की तलाश में खेतों में दौड़ लगा दी. इनमें से तीन किडनैपर को सुबह करीब 8 बजे थाने से करीब 12 किमी दूर दहलोद के पास खेतों में से पकड़ लिया. वहीं, चौथे को पास के सूरतपुरा गांव के पास ज्वार की फसल में से सुबह करीब 9 बजे पकड़ लिया.

उनियारा का रहने वाला किडनैप किया स्टूडेंट

उनियारा डीएसपी प्रदीप गोयल ने बताया कि किडनैप किया गया युवक मूलत: उनियारा क्षेत्र के सोलतपुरा ढाणी मुबारक नगर निवासी मनीष (20) पुत्र राजेंद्र मीणा है. यह कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के संतोसी नगर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है.

इनको किया डिटेन

दतवास थाना प्रभारी शिवजी राम ने बताया कि सभी किडनैपर करौली जिले के रहने वाले हैं. इनमें दो भाई भी शामिल हैं. डिटेन किए गए आरोपियों में करौली जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी अखिलेश पुत्र ठंडी लाल मीणा, दिलखुश मीणा पुत्र ठंडी लाल मीणा, डाबर निवासी राहुल पुत्र कालूराम मीणा और खुशवंत पुत्र हेमराज मीणा शामिल है.

ऑनलाइन गेम में रुपए हार गए थे आरोपी

दतवास थानाधिकारी शिवजी राम ने बताया कि किडनैपर ने युवक का किडनैप रुपयों के लिए करना बताया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए हार गए. इन्हें चुकाने के लिए युवक मनीष मीणा का किडनैप किया था.

Reporter-Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल

Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने

Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?

Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार

Trending news