राजस्थान चुनाव: सांसद रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टुकड़े गैंग को कांग्रेस शरण देती है. राहुल गांधी विदेशों में जाकर कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है.
Trending Photos
टोंक न्यूज: सांसद रमेश बिधूड़ी ने टोंक में सियासी मोर्चा खोल दिया. निवाई में कांग्रेस पर उन्होंने जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को खुलकर घेरा.
उन्होंने कहा कि टुकड़े गैंग को कांग्रेस शह और शरण देती है. उन्होंने कहा कि भारत के टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों का राहुल बाबा सपोर्ट करते हैं.
उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम विरोधी नहीं हैं. हम उस विचारधारा के विरोधी हैं जो भारत माता के सीने को चीर कर उगे हुए अन्न को खाकर दुश्मन देश के नारे लगाते हैं. राहुल गांधी विदेशों में जाकर कहते हैं कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है. कोई भी व्यक्ति किसी भी अन्य देश में रहकर उसके टुकड़े होने के नारे लगाकर दिखा दे उसको औकात पता लग जाएगी.
उन्होंने कहा कि जो भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा,सर तन से जुदा करने की बात करेगा उसे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं होगा. गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव नजदीक हैं. चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल कर रहे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी साथ मौजूद रहे. वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा सीट से लगातार पांचवीं बार अपना नामांकन दाखिल किया है और झालरापाटन विधानसभा सीट से ही जीतकर राजे दो बार प्रदेश का नेतृत्व भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें