सिरोही जिले के दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, BJP पदाधिकारियों ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511620

सिरोही जिले के दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, BJP पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Sirohi News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले में पहुंचे. सिरोही के हवाई पट्टी पहुंचने पर पुलिस प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया है.

सिरोही जिले के दौरे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, BJP पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Sirohi News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले में पहुंचे. सिरोही के हवाई पट्टी पहुंचने पर पुलिस प्रशासन और भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से आबूरोड़ के लिए रवाना हुए. जहां आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी शांति वन में आध्यात्मिक शक्तिकरण कार्यक्रम में शिरकत की है. 

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान देश के साथ विदेशों में भी अध्यात्म का ज्ञान दे रही है, जिससे हर किसी में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. 

वहीं उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के दादी प्रकाश मणि पार्क के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के खेल मंत्री को लेकर कहा कि आरोप लगने से कोई भी दोषी सिद्ध नहीं होता है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें - छट्टियों में बच्चों को घूमाने के लिए सबसे शानदार है जगह, बच्चे कहेंगे-पापा दोबारा चलें क्या

वहीं उन्होंने नोट बंदी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि विपक्ष हमेशा हमारे अच्छे कामों को लेकर बौखलाया रहता है. नोटबंदी पर बहुत चिल्लाए, जबकि पैलेरर करेसनी चल रही थी और उसको बंद करने के लिए मोदी जी ने अच्छा कदम उठाया, जिसके चलते टेक्स भी बढ़ा और जीएसटी भी बढ़ी. बहुत से लोग नोट बंदी को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे, सुप्रीम कोर्ट ने आज निर्णय दिया है. नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को सही मानते हुए मोहर लगाई है.

Reporter: Saket Goyal

खबरें और भी हैं...

राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा

Rajasthan Love Story: सास का दामाद पर आया दिल, जंवाई ले भागा प्रेमिका

Trending news