Sikar News: खाटू श्यामजी से दर्शन कर वापस जा रहे थे भक्त, रास्ते में श्रद्धालुओं से हुई मारपीट और लूट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590885

Sikar News: खाटू श्यामजी से दर्शन कर वापस जा रहे थे भक्त, रास्ते में श्रद्धालुओं से हुई मारपीट और लूट

Sikar News: सीकर के सदर थाना इलाके के कासली गांव के पास बदमाशों द्वारा खाटूश्यामजी से दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु. बदमाशों ने उनसेमारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

Sikar News: खाटू श्यामजी से दर्शन कर वापस जा रहे थे भक्त, रास्ते में श्रद्धालुओं से हुई मारपीट और लूट

Sikar News: सीकर के सदर थाना इलाके के कासली गांव के पास बदमाशों द्वारा खाटूश्यामजी से दर्शन कर वापस जा रहे थे श्रद्धालु. बदमाशों ने उनसेमारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले के अनुसार खाटूश्यामजी के दर्शन कर पीड़ित श्रद्वालु वापस अजमेर किशनगढ मार्ग होते हुए भीलवाड़ा जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी घेरकर उनके साथ मारपीट की ओर हजारों का कैश लूटकर भाग गए. सदर पुलिस को दी गई रिपोर्ट में भरत कुमार वैष्णव निवासी फुलिया कला भीलवाड़ा ने बताया कि वह अल्टो कार से अपने दोस्त शिवराज व अजय मीणा के साथ खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए आए हुए थे.

घटना 4 जनवरी को देर रात खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन कर वापस लोसल रोड से किशनगढ़, अजमेर मार्ग पर हुई. जब भक्त रात के करीब 11 बजे कांसली गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर दो-तीन लड़के हाथ में डंडे लेकर खड़े थे, जिन्होनें उनकी गाड़ी के आगे बैरिकेडिंग कर गाड़ी रुकवा ली.

बदमाश गाड़ी के नजदीक आने लगे तो भरत ने गाड़ी भगा ली. इस दौरान बदमाशों ने अल्टो गाड़ी से उनका पीछा किया. इसके बाद श्रद्धालुओं की गाड़ी एक कच्चे रास्ते से होकर नीचे उतर गई. तभी सामने से बदमाशों की एक और सामने से गाड़ी आ गई. बदमाशों ने श्रद्धालुओं को हथियार दिखाकर गाड़ी से नीचे उतार लिया और उनसे मारपीट की और 11 हजार कैश, घड़ी व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए.

इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की. बदमाशों ने उनके साथी शिवराज से मारपीट कर टांगे भी तोड़ दी. जब सभीं ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग भी वहां आ गए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लोगों ने घायलों को बाइक पर बैठाकर सीकर के राजकीय एसके हॉस्पिटल लेकर आए. जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया.

वहां से एक साथी को जयपुर रैफर कर दिया गया. इलाज के बाद वापस लौटकर पीडित युवकों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

Trending news