Ajmer URS 2025: पाकिस्तान से आए जायरीनों के बिना इजाजत घूमने और बाजार में खरीददारी पर भी रोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2591011

Ajmer URS 2025: पाकिस्तान से आए जायरीनों के बिना इजाजत घूमने और बाजार में खरीददारी पर भी रोक

Ajmer URS 2025: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर पाकिस्तान से 89 जायरीन का जत्था मंगलवार सुबह अजमेर पहुंच गया है. चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से आए इस जत्थे में 89 जायरीन पर कुछ आवश्यक प्रबंध लगाए गए हैं.

Ajmer URS 2025: पाकिस्तान से आए जायरीनों के बिना इजाजत घूमने और बाजार में खरीददारी पर भी रोक

Ajmer URS 2025: सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर पाकिस्तान से 89 जायरीन का जत्था मंगलवार सुबह अजमेर पहुंचा. चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से आए इस जत्थे में 89 जायरीन के साथ पाकिस्तान दूतावास के दो अधिकारी भी शामिल हैं. यह जत्था सुबह करीब 3 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सभी जायरीन पर कुछ आवश्यक प्रबंध लगाए गए हैं.

राजस्थान पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि पाकिस्तानी जायरीनों के लिए सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में खाने-पीने, रहने और परिजनों से संवाद के लिए टेलीफोन सुविधा की व्यवस्था है. बिना अनुमति कोई भी स्कूल से बाहर नहीं जाएगा. स्कूल में उन्हें सभी जरूरी सामान दिए गए हैं. 

पाकिस्तानी जायरीनों को ठंड से बचाने के लिए भी हर सुविधा दी गई हैं. उन्होंने बताया कि दरगाह पर जाने के लिए भी पाकिस्तानी जायरीनों के लिए खास व्यवस्था की गई है. दरगाह के अलावा पाकिस्तानी जायरीनों के किसी अन्य स्थान पर जाने पर प्रतिबंध है, यहां तक ​​कि बाजार से खरीदारी करने पर भी रोक लगाई गई है.

अजमेर पहुंचने पर सभी जायरीन की गहन जांच की गई और सुरक्षा के बीच रोडवेज बसों के जरिए उन्हें सेंटर गर्ल्स स्कूल पहुंचाया गया. प्रशासन ने जायरीन के ठहरने के लिए इसी स्कूल में विशेष व्यवस्था की है. सुरक्षा बलों ने पूरे रूट और उनके ठहरने के स्थान पर पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

Trending news