Jaisalmer Water News Update: जैसलमेर में 6 करोड़ साल पुराना पानी बना गले की फांस! मशीन के मालिक को सता रहा इस बात का डर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590962

Jaisalmer Water News Update: जैसलमेर में 6 करोड़ साल पुराना पानी बना गले की फांस! मशीन के मालिक को सता रहा इस बात का डर

Jaisalmer Water News Update: राजस्थान के जैसलमेर के नहरी के इलाक़े के मोहनगढ में तब हाहाकार मच गया था, जब जमीन से 8 से 10 फीट तक पानी का फब्बारा फट पड़ा. अब उस एरिया को सीज कर दिया गया है, जिसके बाद जमीन के मालिक एक ही बात का डर सता रहा है कि...

Jaisalmer Water News Update: जैसलमेर में 6 करोड़ साल पुराना पानी बना गले की फांस! मशीन के मालिक को सता रहा इस बात का डर

Jaisalmer Water News Update: जैसलमेर के नहरी के इलाक़े के मोहनगढ में ट्यूबवेल की खुदाई की जा रही थी. तभी अचानक से जमीन धंस गई . इस दौरान खुदाई में लगा ट्रक और मशीन दोनों गहरे गड्ढे में समाते चले गए. वहीं, जमीन फटी और अचानक से तेज धार में पानी बाहर आ गया. जमीन से 8 से 10 फीट उठते हुए देख ऐसा लग रहा था जैसे किसी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो. अब उस एरिया को सीज कर दिया गया है, जिसके बाद जमीन के मालिक लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.

पानी के सूखने के बाद ट्रक का थोड़ा हिस्सा बाहर की ओर से दिख रहा है. लेकिन पानी का टीडीएस 500 के पार होने के कारण मशीन सहित ट्रक के गलने की आशंका जताई जा रही है. इस मामले को 9 दिन का समय बीत गया है, वहीं मशीन मालिक अपनी मशीन बाहर निकालने का इंतजार कर रहा है.

प्रशासन ने पानी निकलने वाली जगह से तीन महीने तक दूर रहने की बात की है.  ONGC कंपनी ने कहा कि मशीन को निकालना अभी जल्दबाजी होगी. अगर मशीन को बाहर निकाला गया तो हो सकता है फिर से पानी प्रेशर के साथ निकलना शुरू हो जाये. ऐसे में जमीन के मालिक और बोरिंग मशीन मालिक के सामने घर चलाने का संकट आ गया है.

बोरिंग मशीन के मालिक तग सिंह का कहना है कि वह पिछले 10 सालों से उन्होंने मोहनगढ़ और नाचना नहरी क्षेत्र में सैकड़ों ट्यूबेल की खुदाई की है. लेकिन इस तरह की घटना इससे पहले कभी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ट्यूबेल खुदाई के दौरान जमीन से अचानक तेजी से पानी निकल आया था, जिस कारण से उन्हें मशीन हटाने का समय नहीं मिला.

तग सिंह ने कहा, मेरी आंखों के सामने मैंने रोजी रोटी देने वाली मशीन को जमीन मे धंसते देखा, लेकिन मैं बेबस था, कुछ नहीं कर पाया. मेरे पूरे परिवार का पालन पोषण इस मशीन की कमाई से ही होता था' अब इस मशीन को निकालने के लिए तग सिंह सरकार व प्रशासन से मदद गुहार लगा रहे हैं.

Trending news