Sirohi latest news: राजस्थान के सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र सिरोही, पिंडवाड़ा आबू और रेवदर के लिए आज अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं.
Trending Photos
Sirohi news: राजस्थान के सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र सिरोही, पिंडवाड़ा आबू और रेवदर के लिए आज अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं. राजस्थान के सबसे उंचे मतदान केंद्र माउंट आबू के शेरगांव में पहली बार मतदान होगा,जहां पर 118 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पूर्व शेरगांव के मतदाता 10 किलोमीटर पहाड़ों पर पैदल चलकर उतरज गांव में मतदान केंद्र पर आते थे. और मतदान करते थे. लेकिन निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओ की सहूलियत को देखते हुए इस बार अनूठी पहल की है और शेरगांव में नया मतदान केंद्र बनाया है जो की राजस्थान का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होगा.
यह भी पढ़े- चुनाव से पहले अशोक गहलोत को पसंद है सचिन पायलट! क्या है इस वीडियो के मायने?
शेरगांव में मतदान केंद्र बनने के बाद यहां के मतदाता भी भारी खुश नजर आ रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल ने बताया कि सिरोही जिले में कल तीनों विधानसभा क्षेत्र के 8 लाख 16 हजार 253 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में 754 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़े- राजस्थान में थमा प्रचार, 48 घंटे रहेंगी बंद शराब की दुकानें
जिसमें से तीनों विधानसभा में कुल 24 मतदान केंद्र महिला प्रबन्धित तो वहीं 24 मतदान केंद्र युवा प्रबन्धित होंगे. जिले के तीनों विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र विशिष्ट योग्यजन प्रबन्धित होगा. सुरक्षा को लेकर भी जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरो की मदद से भी मतदान केंद्र पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
यह भी पढ़े- राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज! कांग्रेस योजनाओं तो भाजपा सनातन के जहाज पर सवार