सीकर न्यूज: बारिश में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर खान विभाग ने चलाया अभियान,किया जाएगा अवलोकन
Advertisement

सीकर न्यूज: बारिश में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर खान विभाग ने चलाया अभियान,किया जाएगा अवलोकन

Sikar News: सीकर में बारिश में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर खान विभाग ने अभियान चलाया है. आपको बता दें कि नीमकाथाना पाटन में स्थित खाने का किया जाएगा अवलोकन.

 

सीकर न्यूज: बारिश में दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर खान विभाग ने चलाया अभियान,किया जाएगा अवलोकन

Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए खानों में दुर्घटना से बचाओं सुधारात्मक उपाय अपनाने के लिए 1 जून से 6 जून तक खान विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान खनिज अभियंता सतर्कता प्रमोद कुमार बलवदा ने बताया की नीमकाथाना व पाटन क्षेत्र मे आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान मे रखते हुए अतिवृष्टि की स्थिती मे दुर्घटना से बचाव हेतुरचनात्मक/सुधारात्मक उपाय अपनाने के लिए अभियान चलाया जा राह है, अभियान 1 जून से 10 जून तक का चलाया जा रहा है.

 15 जून तक प्रस्तुत की जावेगी
जिला कलेक्टर द्वारा आपदा प्रबंधन की बैठक मे प्रस्तुत कार्य योजना के बिंदुओ की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इसके तहत बंद पड़ी समस्त खानों को भी देखा जाएगा.संपर्ण क्षेत्र की खानो के अवलोकन के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट सहायक खनि अभियंता को 15 जून तक प्रस्तुत की जावेगी. जिसके अनुसार खानों में सुधारात्मक उपाय लागू करवाये जावेगे.

 संपूर्ण खनन क्षेत्र को शामिल किया
खानों को देखने के दौरान ही चालू खानों के कार्मिकों को भी वर्षा काल के संभावित खतरों के बारे में बताया जा रहा है. इस सुधारात्मक जागरूकता अभियान के तहत संपूर्ण खनन क्षेत्र को शामिल किया जावेगा. इस अभियान मे विजिलेन्स अधिकारी व सहायक खनि अभियंता सम्मलित रूप से प्रयास कर रहे हैं, ताकि भूतकाल की घटनाओं की पुनरावृति रोकी जा सके.खान मालिको द्वारा भी खान विभाग के इन प्रयासों की प्रशसा की गई है.

ये भी पढ़ें- जापान जाएगा झुंझुनूं का इनोवेटर मेहुल सिंह, बनाई थी अनूठी बैशाखी

 

Trending news