राजस्थान सरकार की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत रविवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए. इस दौरान देवस्थान मंत्री ने खाटूश्यामजी में एकादशी पर हुई भगदड़ की घटनास्थल की जानकारी ली.
Trending Photos
Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राजस्थान सरकार की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत रविवार को खाटूश्यामजी पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए. इस दौरान देवस्थान मंत्री ने खाटूश्यामजी में एकादशी पर हुई भगदड़ की घटनास्थल की जानकारी ली. मंत्री रावत को एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने मौका मुआयना करवाया और घटना की जानकारी दी.
इसके बाद उन्होंने मिडिया से को बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी के संभागीय आयुक्त जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी. देवस्थान मंत्री ने कहा कि रींगस से आने वाले श्याम भक्तों को सुविधाएं मिलें. राह के अंदर पानी की व्यवस्था हो और जगह-जगह ऐसी स्क्रीन लगें, जिससे श्याम भक्त बिना किसी थकावट के आगे बढ़ें. सरकार का रींगस से खाटूश्यामजी फोरलेन बनाने पर विचार चल रहा है. मंत्री ने कहा कि प्रदेश को श्याम सरकार ही चला रहे हैं, मुख्यमंत्री और हम तो निमित्त मात्र है. देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्याम भक्तों की आस्था का केन्द्र है. इस दौरान एडीएम अनिल महिला, एसडीएम राजपाल यादव और ईओ विशाल यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Ashok Singh Shekhawat