दो साल की बच्ची को पेट पर बांधकर कुएं में कूदी महिला, दोनों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202875

दो साल की बच्ची को पेट पर बांधकर कुएं में कूदी महिला, दोनों की मौत

सवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में सोमवार रात को एक 2 साल की बच्ची के साथ महिला का शव कुंडेर मार्ग पर एक कुएं से बाहर निकाला गया है. 

दोनों की मौत हो गई.

Khandar: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में सोमवार रात को एक 2 साल की बच्ची के साथ महिला का शव कुंडेर मार्ग पर एक कुएं से बाहर निकाला गया है. यह महिला अपनी 2 साल की बालिका के साथ घर से 2 किलोमीटर दूर कुएं में जाकर कूद गई. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस मामले में ना तो प्रशासन ना ही परिवार घटना का मुख्य कारण बता पा रहा है. जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी एवं गृह क्लेश की घटना से संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मेष, वृषभ और कन्या राशि वालों के लिए आज खास दिन, जानिए आपका राशिफल

पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार बाबूडी पत्नी दिलखुश गुर्जर निवासी कुमारिया सुबह 10:00 बजे अपने घर से 2 साल की बच्ची अर्पिता को लेकर निकली थी. परिवार जनों ने बताया कि शुरू में उन्होंने सोचा कि वह खेत पर या अन्य जगह पर गई है. शाम करीब 5:00 बजे तक जब है घर पर नहीं लौटी तो ग्रामीणों की सहायता से उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान घर से 2 किलोमीटर दूर स्थित एक कुएं पर एक महिला ने उसे उस ओर जाते देखा था. जिस पर कुएं में कूदने की आशंका के चलते उसकी तलाश की तरह रात करीब 9:30 बजे बच्ची और उसकी मां का शव बाहर निकाला गया. इस दौरान शव को बाहर निकालने वाले कन्हैया लाल गुर्जर ने बताया कि जब शव को बाहर निकाला गया तो मां एवं बच्ची दोनों एक कपड़े से बंधे हुए थे. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गए तथा दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया.

मामले में सुबह मेडिकल बोर्ड का गठन कर बालिका और महिला दोनों का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस दौरान मृतका के भाई की ओर से पोस्टमार्टम करवाने की रिपोर्ट दी गई. इस दौरान परिजनों ने किसी भी प्रकार की हत्या या अन्य प्रकार की आशंका अभी तक पुलिस को नहीं बताई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि कुआं में मां बेटी का शव मिला है. प्रथम दृश्य में आत्महत्या लग रही है पोस्टमार्टम कर दिया गया है अनुसंधान जारी है.

Report: Arvind Singh

Trending news