Rajasthan News: दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. जानिए पूरा मामला?
Trending Photos
Rajsamand Road Accident: राशन लेकर जा रहा एक ट्रक देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे दबने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक और चारभुजा थानाधिकारी गोवर्धन सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया.
इससे पहले 3 गंभीर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के अंदर राशन यानि गेहूं के कट्टे भरे हुए थे.
यह ट्रक राजसमंद से केलवाड़ा की ओर जा रहा था कि चारभुजा थाना इलाके के भगत तलाई की नाल में अनियंत्रित होकर पलट गया और यह हादसा सामने आया.
वहीं घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में उपचार जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकलवाया. थानाधिकारी ने जानकारी दी है कि हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों की स्थिति अब स्थिर है.
जानकारी के अनुसार ट्रक के अंदर राशन की सामग्री भरी हुई थी इसके बाद देर रात ट्रक ढलान से नीचे उतर रहा था और अनियंत्रित हो गया जिसके बाद यह हादसा सामने आया.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लालू,हीरा और प्रकाश की ट्रक के नीचे दबने से मौत हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने पर FIR प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.