राजसमंद: नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत
Advertisement

राजसमंद: नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत

राजसमंद न्यूज: नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत हो गई है. इस दौरान बताया गया कि आधारभूत प्रशिक्षण से मजबूत प्रशासनिक ईमारत निर्माण होता है.

राजसमंद: नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत

Rajsamand: ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद में हुई. प्रशिक्षण के दौरान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राहुल जैन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् राजसमंद ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का पंचायतीराज में स्वागत है एवं आप सभी रिकॉर्ड किपिंग और अनुशासन के साथ निष्ठापूर्वक काम करें.

सभी भूतकाल भुलकर वर्तमान में ध्यान दें, हमारी सोच अच्छी होने पर समाधान स्वतः ही मिल जातें है. जैन ने सभी को रणनीति बनाकर समयबद्व काम करने की नसिहत देते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में आप रूची पूर्वक जुड़े रहें एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रों में बताई गई जानकारियों को अपनी डायरी में जरूर लिखते रहे व कोई भी विषय समझ में नही आने पर तुरंत ही विषय विशेषज्ञ से अपने प्रश्न पुछकर अपनी शंका का समाधान करें. तो वहीं प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुये रतनी देवी जाट जिला प्रमुख राजसमन्द ने समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण ईमानदारी से निभाए तथा आप अपने भावी जीवन में पंचायतो में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करावें.

पहला सुख निरोगी काया

प्राचार्य एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करते हुये कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है, इसलिए आप सभी स्वस्थ रहे क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. आप सभी समय की कीमत को पहचाने व यहां होने वाले सभी सत्रों को गहनता से समझने का प्रयास करें. आप अपने लक्ष्य को अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करे आपको सफलता अवश्य मिलेगी.

प्रशिक्षण समाप्ति बाद होगा मूल्यांकन

प्रशिक्षण समाप्ति से पूर्व आप सभी का एक मूल्यांकन किया जायेगा जिसमें यहां बताये गये सत्रोंं के संबंधित प्रश्न होंगे, इस मूल्यांकन परीक्षा के माध्यम से आप द्वारा प्रशिक्षण के दौरान किये गए अधिगम का आंकलन होगा.

इस प्रशिक्षण के दौरान पाठ्यक्रम अनुसार प्रतिदिन मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं सुमन अजमेरा डीपीएम राजीविका के नेतृत्व में विकास अधिकारी आमेट शैलेन्द्र पी0 खीची व सहायक विकास अधिकारी गिरीराज आगाल को सौंपी गई. आवास एवं भोजन व्यवस्था अधिशासी अभियंता कैलाश चन्द्र जैन व विकास अधिकारी राजसमन्द नीता पारिक को प्रदान की गई.

पाठ्यसामग्री एवं अन्य प्रशिक्षण संबंधित सामग्री एवं अन्य प्रशिक्षण संबंधी कार्यो हेतु मनोज कुमार लेखाधिकारी नरेगा एवं भेरूलाल बुनकर राजीविका को प्रभारी बनाया गया है व कम्प्युटर संबंधी व्यवस्था हेतु देवेन्द्र कुमार प्रोगामर व आतिफ महोम्मद को प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!

यह भी पढ़ेंः बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या

Trending news