Rajsamand Accident News: हंसते-खेलते पिकनिक मनाने स्कूल से निकले थे बच्चे, रास्ते में बस पलटने से 3 बच्चियों की ऑन द स्पॉट डेथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2549327

Rajsamand Accident News: हंसते-खेलते पिकनिक मनाने स्कूल से निकले थे बच्चे, रास्ते में बस पलटने से 3 बच्चियों की ऑन द स्पॉट डेथ

Rajsamand Accident News: राजसमंद में देसूरी नाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. पिकनिक पर जा रहे आमेट ब्लॉक के राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई.

Rajsamand Accident

Rajsamand Accident News: राजस्थान के राजसमंद में देसूरी नाल में एक दर्दनाक हादसा हो गया. पिकनिक पर जा रहे आमेट ब्लॉक के राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई. बस पलटने से 3 बच्चों की मौत हो गई और 55 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप ले घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन शहरों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

बस में कुल 60 बच्चे सवार थे. गढ़बोर से देसूरी जाते समय पंजाब मोड़ पर ये हादसा हुआ. पंजाब मोड़ पर स्कूली बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई। बस पलट गई. जजिसके बाद बस पलट गई. 

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. लोग बच्चों को बस से निकालने में जुट गए. चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि आमेट ब्लॉक में राछेटी पंचायत के मानकदेह गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चे पिकनिक पर सुबह गांव से निकले थे. 

बस गढ़बोर से देसूरी की तरफ जा रही थी तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर बस बेकाबू हो गई. जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने आगे बताया कि हादसे में 3 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई,जिनके शव को गढ़बोर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ ही 55 से ज्यादा बच्चे घायल को हो गए. कुछ घायलों को देसूरी अस्पताल और कुछ को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हादसे के बाद देसूरी नाल में हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने हाईवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस तैनात की. हादसे में घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है. प्रशासन ने मृत बच्चों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई.

Trending news