पहली बारी में नामांकित अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं कड़ी तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. नोडल अधिकारी कलेक्टर सौरभ स्वामी ने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Trending Photos
Pratapgarh: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही रीट भर्ती परीक्षा के तहत प्रतापगढ़ जिले में दूसरे दिन के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद दूसरे दिन भी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
पहली बारी में नामांकित अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो चुके हैं कड़ी तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है. नोडल अधिकारी कलेक्टर सौरभ स्वामी ने व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि आज दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. पहली पारी के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 5134 अभ्यर्थी भाग लेंगे. वहीं, दूसरी पारी के लिए 16 परीक्षा केंद्रों पर 5724 परीक्षार्थी नामांकित हैं. स्वामी ने बताया कि परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए 5 जोनल ऑब्जर्वर तथा तीन एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पेपर कोऑर्डिनेटर तथा एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है. परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक केंद्र पर निगरानी और वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.
पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो रही है और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश हैं. इसके पश्चात आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों का केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो चुका है. सुरक्षा और यातायात को लेकर एसपी अनिल बेनीवाल द्वारा 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
Reporter- Vivek Upadhyay
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया