Pratapgarh: जैन साध्वियों का भव्य मंगल प्रवेश,धार्मिक भजनों पर महिलाओं ने किया नृत्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1508219

Pratapgarh: जैन साध्वियों का भव्य मंगल प्रवेश,धार्मिक भजनों पर महिलाओं ने किया नृत्य

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में जैन साध्वीयों का भव्य मंगल प्रवेश हुआ. इस दौरान श्रद्धालुओं ने साध्वीयों की गवली बनाकर अगवानी की और धार्मिक भजनों पर महिलाओं ने नृत्य  किया.

 

Pratapgarh: जैन साध्वियों का भव्य मंगल प्रवेश,धार्मिक भजनों पर महिलाओं ने किया नृत्य

Pratapgarh : प्रतापगढ़ में आज जैन साध्वीयों का भव्य मंगल प्रवेश हुआ. इस दौरान नगर को तोरण द्वारों से सजाया गया. श्रद्धालुओं ने जैन साध्वीयों की गवली बनाकर अगवानी की. बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ जैन साध्वीया गुमानजी मंदिर पंहुची.

जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के राकेश मारवाड़ी ने बताया कि जैन साध्वी जीनशिशु प्रज्ञाश्री के वर्धमान तप की 98वीं ओली और भाग्योदयाश्री की 50वी ओली के पारणा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत जैन साध्वीयों का बड़ा बाग से भव्य प्रवेश हुआ. बैंड-बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ जैन धर्मावलंबियों ने साध्वी मंडल की अगवानी की.

जैन महिला मंडलों द्वारा धार्मिक भजनों पर नृत्य किया जा रहा था. तो श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगा रहे थे. शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा गुमान जी जैन मंदिर पहुंची यहां पर प्रवचन आयोजित किए गए. मारवाड़ी ने बताया कि इसके पहले बड़ा बाग में भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया. 31 दिसंबर को मुनीसुव्रतस्वामी शांतिधारा अभिषेक और वर्धमान तप वंदनावली होगी. 1 जनवरी को पारणा महोत्सव का आयोजन होगा. जैन साध्वीओ के आगमन से श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया.

Reporter- Vivek Upadhyay

Trending news