प्रतापगढ़: निर्वाचन कार्य में उदासीनता के चलते 82 बीएलओ को जारी किए गए नोटिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299473

प्रतापगढ़: निर्वाचन कार्य में उदासीनता के चलते 82 बीएलओ को जारी किए गए नोटिस

निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने को लेकर प्रतापगढ़ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 82 बीएलओ को नोटिस जारी किया है. 

82 बीएलओ को जारी किए गए नोटिस

Pratapgarh: निर्वाचन कार्य में उदासीनता बरतने को लेकर प्रतापगढ़ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 82 बीएलओ को नोटिस जारी किया है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर बीती 1 अगस्त से जिले में मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने का कार्य निर्वाचन विभाग की ओर से प्रारंभ किया गया था. 

यह भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड: एक और आरोपी गिरफ्तार, टीम 2 दिन से प्रतापगढ़ में कर रही थी जांच

इस संदर्भ में प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 271 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी, इनमें से 82 बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतते हुए नगण्य कार्य किया और अपने काम के प्रति उदासीनता दर्शाई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किए गए नोटिस में चेतावनी दी गई है कि आगामी दिनों में यदि उनके द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो कठोर  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के काम को तेजी से पूरा करें और मतदाताओं की शंकाओं का समाधान भी मौके पर करें.

Reporter: Vivek Upadhyay

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news