Udaipur News: आगामी बजट के लिए उदयपुर विधायक ताराचंद जैन ने जनता से राय मांगी है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों का ब्यौरा भी रखा है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश की भजनलाल सरकार के कार्यकाल के एक साल पूरा होने मौके पर उदयपुर में शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मीडिया के सामने अपने विधानसभा क्षेत्र कार्यों का ब्यौरा रखा.
इसके साथ ही उन्होंने आगामी वर्ष की कार्य योजना भी बताई. इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन और ग्रामीण विधायक मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस एक वर्ष में जो काम उन्होंने किए है वो काम कांग्रेस सरकार में नहीं हो पाए.
विधायकों ने आगामी बजट में जनहित के कामों के लिए आम जनता से राय भी मांगी है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन से लेकर कलेक्टर आवास तक एलिवेटेड रोड़ का काम शुरू किया गया है. साथ ही आयड़ नदी का पुनर्सीमांकन एवं अतिक्रमण मुक्त कर फेन्सिंग कार्य शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के लिये 7 हजार पेड़ लगाए जाएंगे. समोर बाग के बाहर खाने-पीने के स्टॉल को शिफ्ट कर रास्ता चौड़ा किया गया है. दुर्गानर्सरी चौराहे को चौड़ा करने का काम वर्तमान में चल रहा है. फतहपुरा चौराहे से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाया गया है. साथ ही कुछ मकानों को अधिग्रहित कर चौराहा चौड़ा किया गया है.
विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि हाथीपोल चौराहा गेट के पास अतिक्रमण मुक्त कर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई. शक्तिनगर में बोटल नेक हटाया गया और रास्ता चौड़ा किया गया है.
पढ़िए उदयपुर की एक और खबर
डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के सेमलिया महादेव गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक मानसिक बीमार युवक रोशनलाल कीर ने बुजुर्ग सोहनलाल गाड़िया लोहार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. यह हमला तब हुआ जब बुजुर्ग अपने घर से शौच के लिए जा रहे थे. हमले में सोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए और चिकित्सकों ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया. आरोपी रोशनलाल कीर हमले के बाद मौके से फरार हो गया और स्थानीय मंगलवाड़ थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.