Rajasthan Crime: शौक मौज और नशे की लत को पूरा करने के लिए बदमाशों ने घटिया कदम उठाया. मामले का भंडाफोड़ पुलिस ने करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Jhalawar Crime: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 13 बाइक सहित 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सभी चोरी की वारदातें मौज-मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए किया करते थे.
मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी DSP प्रेम चौधरी ने बताया कि गत 22 दिसंबर को कस्बे के शीला अस्पताल के सामने से बाइक चोरी की घटना हुई थी.
उक्त मामले में भानपुरा थाना क्षेत्र निवासी पवन मेघवाल ने भवानीमंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही पुलिस टीमें CCTV फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
देर शाम को बांडीयां बाग इलाके में पुलिस नाकेबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर पूछताछ की गई, तो उनके पास मौजूद बाइक चोरी की होना पाया गया.
आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल 13 बाइक को बरामद कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों से पता चला कि चोरी की वारदात में सुनेल निवासी संदीप धाकड़ नामक आरोपी भी शामिल है. वह इस बाइक चोर गिरोह का सरगना भी है. यह गिरोह झालावाड़ तथा कोटा जिले सहित सीमावर्ती मध्यप्रदेश में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की करीब 25 से 30 बाइक एकत्रित कर एक साथ बेचने की तैयारी कर रहे थे. उसी से पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. आरोपी मौज मस्ती और नशे का शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे.
गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ पूर्व के भी करीब आधा दर्जन आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज मिले हैं. फिलहाल पुलिस को पूछताछ के दौरान क्षेत्र में हुई चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी खुलासे की उम्मीद है.