ट्रेनों का नया शेड्यूल ! 1 जनवरी से बदल जाएगा इन ट्रेनों का टाइम टेबल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578633

ट्रेनों का नया शेड्यूल ! 1 जनवरी से बदल जाएगा इन ट्रेनों का टाइम टेबल

Rajasthan News: उत्तर-पश्चिम रेलवे में ट्रेनों की नई समय सारणी लागू होगी. कुल 66 ट्रेनों की संचालन गति बढ़ेगी. ट्रेनों के समय में 90 मिनट तक बचत होगी. 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव लागू होगा. 45 स्पेशल ट्रेनें अब नियमित के रूप में चलेंगी.

 

Symbolic Image

Rajasthan News: 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे में ट्रेनों की नई समय सारणी लागू होगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे पर 66 ट्रेनों की औसत गति बढ़ेगी. इससे ट्रेनों के यात्रा समय में 5 से लेकर 90 मिनट तक की बचत होगी. 13 ट्रेनों के समय में 15 मिनट से ज्यादा की बचत होगी, जबकि 53 अन्य ट्रेनों के समय में 5 से 10 मिनट की बचत होगी. 

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 34 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव होगा. वहीं 10 ट्रेनें अब नए नंबर से संचालित होंगी. अभी तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही 45 ट्रेनें अब नियमित रूप से चलने लगेगी. इन ट्रेनों के नंबर भी नए होंगे. वहीं 8 ट्रेनें एक्सप्रेस से सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित की गई है, जबकि 2 ट्रेनें एक्सप्रेस से हमसफर ट्रेन के रूप में संचालित होंगी. 

दरअसल, 6 मार्च 2025 से 13423 भागलपुर-अजमेर हमसफर के रूप में चलेगी. जबकि 8 मार्च 2025 से 13424 अजमेर-भागलपुर हमसफर के रूप में चलेगी. ट्रेन के समय बदलाव के बारे में यात्री रेलवे हैल्पलाइन नंबर 139 अथवा वेबसाइट www.trainenquiry.com पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

इन ट्रेनों में यात्रा समय बचेगा
14087 दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन के संचालन समय में 90 मिनट की बचत, 04855 बीकानेर-रतनगढ़ के संचालन समय में 30 मिनट की बचत, 22997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर के समय में 30 मिनट की बचत, 04840 बाडमेर-भगत की कोठी के समय में 20 मिनट की बचत, 14733 बठिण्डा-जयपुर के समय में 20 मिनट की बचत होगी. 04767 हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के समय में 15 मिनट की बचत, 12239 मुम्बई सेन्ट्रल-हिसार के समय में 15 मिनट की बचत, 12463 दिल्ली सराय-जोधपुर के समय में 15 मिनट की बचत, 15624 कामाख्या-जोधपुर के समय में 15 मिनट की बचत, 20482 तिरुच्चिराप्पल्ली-जोधपुर के समय में 15 मिनट की बचत, 22674 मन्नारगुडी-जोधपुर के समय में 15 मिनट की बचत, 22981 कोटा-श्रीगंगानगर के समय में 15 मिनट की बचत होगी.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- साहेब! मेरी बेटी को ढूंढ दीजिए... 5 महीने से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे माता-पिता 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news