Khairthal News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में शुक्रवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल खराब हो गई. ऐसे में आज जिला कलेक्टर किशोर कुमार किसानों के बीच पहुंचे और फसल खराबे का जायजा लिया.
Trending Photos
Rajasthan News: खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम, मुंडावर और तिजारा क्षेत्रों में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो गई. किसानों की चिंताओं को देखते हुए जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने मुंडावर के ग्राम बासनी एवं सांचौर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही जिले के कोटकासिम, तिजारा, किशनगढ़बास एवं मुंडावर क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए खराबे की रिपोर्ट बनाने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया गया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और किसानों से बातचीत की. कलेक्टर ने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. जिला प्रशासन ने फसल नुकसान का आकलन करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया, जो आगामी दो दिवस में अपनी फसल खराबे की 7डी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
जिला कलेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की नीतियों के तहत मुआवजा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार को भेजी जाएगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें खैरथल-तिजारा की एक और अहम खबर
भिवाड़ी में सुबह से हो रही बरसात से तापमान में गिरावट आई. वहीं, सुबह से हो रही बरसात भिवाड़ी के लिए सुखद साबित हुई है. एयर पॉल्यूशन की मार झेल रहा भिवाड़ी आज बरसात की वजह से रेड जोन से येलो जोन में आ गया. भिवाड़ी से महज 40 किलोमीटर दूर गुरुग्राम में AQI 350 बना हुआ है, तो भिवाड़ी के हालत सुधरने से भिवाड़ी AQI 246 दर्ज किया गया है. वही बरसात के साथ बने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम बनी हुई है, जिससे वाहन चालक दिन में भी अपनी गाड़ी की हेडलाइट को जलाकर सफर कर रहे है, बरसात के बाद बढ़ी सर्दी से ठिठुरन शुरू हो गई.
रिपोर्टर - कुलदीप मावर
ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला! गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, आलिम अंसारी की सूझबूझ से बची जिंदगियां
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!