Rajasthan News: भांकरोटा सड़क हादसे के बाद दौसा में भी कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2578674

Rajasthan News: भांकरोटा सड़क हादसे के बाद दौसा में भी कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश

Rajasthan News: भांकरोटा सड़क हादसे के बाद दौसा में भी कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Rajasthan News: भांकरोटा सड़क हादसे के बाद दौसा में भी कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये जरूरी निर्देश

Rajasthan News: जयपुर के भांकरोटा में हुए सड़क हादसे ने प्रदेशवासियों को झकझोर कर रख दिया. भीषण सड़क हादसे के बाद खुद CM भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक में CM भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए उपाय करने के निर्देश दिए. जिसके चलते दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने भी NHAI , PDW और परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए. जहां सड़क हादसे होने की संभावनाएं हैं.

साथ ही दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने उन स्थानों पर सड़क हादसों की रोकथाम हो इसके उपाय के भी निर्देश दिए. हाईवे पर हो रहे अवैध कट भी बंद करने के निर्देश दिए ताकि बेवजह निर्दोश लोग हादसों का शिकार नहीं हों.

जिला मुख्यालय पर भी कलेक्ट्रेट चौराहा, जयपुर से दौसा शहर में प्रवेश करने वाला मार्ग के साथ भरतपुर से दौसा शहर में आने वाला मार्ग भी ब्लैक स्पॉट में चिह्नित किए गए. इन मार्गों के दुरुस्तीकरण को लेकर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया.

भांकरोटा अग्निकांड अपडेट

बता दें कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए 'भांकरोटा अग्निकांड' मामले की जांच के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से कमेटी का गठन किया गया है. 6 सदस्यों की कमेटी ने मौके पर तकनीकी पहलुओं पर इंवेस्टिगेशन की.

इसकी के साथ जांच कमेटी के सदस्यों ने प्रत्यक्षदर्शियों के लिए भी बयान लिए. RTO प्रथम राजेंद्र शेखावत, SDM आशीष कुमार, NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, CMHO हंसराज भदालिया  इस दौरान मौजूद रहे.

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि क्लोवर लीफ का काम जल्द हो, कट वाले पॉइंट की चौड़ाई बढ़ाने, हाईवे पर मेडिकल एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ टैंकर्स पर कलर कोड होना जरूरी है. इसके अलावा ज्वलनशील पदार्थ टैंकर्स के नोजल बॉक्स और मजबूत हों. घटना स्थल वाले पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती 24 घंटे हो. वहीं यूटर्न वाले पॉइंट पर हाईमास्क लाइटें लगाने का काम शुरू हो गया है.

Trending news