धरियावदः सड़क बदहाली से परेशान ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1422029

धरियावदः सड़क बदहाली से परेशान ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के ग्राम पंचायत मुंगाणा में  जल जीवन के जरिए इलाकों की सड़को को ठेकेदारों ने खोद दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

धरियावदः सड़क बदहाली से परेशान ग्रामीण, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Dhariyavad News: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के ग्राम पंचायत मुंगाणा में मेघवाल बस्ती में महिला और पुरुषों ने जमकर नारेबाजी हंगामे के साथ नारेबाजी की.  मामला उपखंड के मुंगाना मेघवाल बस्ती में पिछले 6 महीनों से जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार  के जरिए  मोहल्ले में सीसी सड़कों को तोड़ने का है. 

यह भी पढ़ेंः चौमूं: विवादों के बीच आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक पर रामलाल शर्मा ने उठाए सवाल, दिया बयान

सीसी सड़क तोड़ने के कारण मोहल्ले के ग्रामीण बेहद नाराज है. जिसके कारण मोहल्लेवासियों ने ग्राम पंचायत और ठेकेदार को इस बारे में कई बार अवगत कराया.  और सीसी रोड के निर्माण की मांग की. 

इसके साथ ही मौहल्लेवासियों ने बताया कि इस साल हुई मानसूनी बारिश के चलते कहीं घरों में पानी का रिसाव हो रहा जो अभी तक है. क्योंकि लगातार हुई  बारिश के कारण सड़क जगह जगह टूट गई है. 

बता दें कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले वासी नाली निर्माण से लेकर सीसी सड़क तक परेशान है. इसलिए आसानी से अगर उनकी बात नहीं मानी तो  उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस मामले पर लोगों का कहना है कि हमारी मांग को अगर ग्राम पंचायत और ठेकेदार  ने नहीं सुना तो रामदेव बस स्टैंड पर बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे. 

Reporter: Vivek Upadhyay

यह भी पढ़ेंः सीकर के जवान का जयपुर में निधन, बेटी को महज दो महीने ही मिला पिता का प्यार

Trending news