Pali news: पशुपालन,देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जिले के सुमेरपुर के नेतरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्र शिविर में शिरक्त कर शिविर का अवलोकन किया
Trending Photos
Pali news: पशुपालन,देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जिले के सुमेरपुर के नेतरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्र शिविर में शिरक्त कर शिविर का अवलोकन किया और केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने आमजन से इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने निर्धन वर्गों व आमजन को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है जिसके लिए राज्य सरकार इन योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है.
विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित
इस अवसर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी को पक्का आवास , शौचालय, महिलाओं को ध्यान में रखते हुए उज्जवला गैस योजना,इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल - जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स आदि की जानकारी दी. इस अवसर पर श्री कुमावत में शिविर में उज्जवला गैस योजना , आयुष्मान कार्ड क्विज के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये.
आमजन की समस्याओं को सुना कि जनसुनवाई , निस्तारण के दिए निर्देश
मंत्री श्री कुमावत ने शिविर में आमजन की समस्याओं को सुना एवं उन पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को श्री कुमावत ने विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलवाया. कार्यक्रम में पंचायत समिति सुमेरपुर प्रधान श्रीमती उर्मिला कंवर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली श्री जितेंद्र कुमार पांडे, सरपंच , स्थानीय जनप्रतिनिधि ,अधिकारी,समाजसेवी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे .
यह भी पढ़ें:सालों बाद रामलला होंगे विराजमान, आखिर 22 जनवरी में क्या है खास?