Pali News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज देसूरी नाल के खतरनाक मोड़ का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सड़क सुधार के निर्देश दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी आज देसूरी नाल पहुंची और खतरनाक मोड पर हो रहे हादसों का निरीक्षण किया. जहां हाल ही में स्कूली बस के हादसे में तीन बच्चियों की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जयपुर से बुलाकर सड़क के सुधार और हादसों से बचने के उपायों पर चर्चा की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की बात की कि इस रास्ते पर भविष्य में हादसे न हों.
शोक संतप्त परिवारजनों को बंधाया ढांढस
इसके बाद, डिप्टी सीएम दीया कुमारी मुंडारा पहुंची, जहां उन्होंने पंचायत राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी जी की माताजी के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया.
सड़क हादसे में एक महिला की मौत
बता दें कि देसूरी के गुडा पृथ्वीराज सड़क मार्ग पर आज एक बड़ा हादसा हो गया. एक कार गोवंश से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं, कार सवार महिला बुरी तरह फस गई, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं, कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलने पर देसूरी थाना हेड कांस्टेबल रघुवीर मीणा चालक हिम्मत सोलंकी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से उठाकर छात्रा से दुष्कर्म, स्कूल से एग्जाम देकर जा रही थी घर
ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में सर्दी का तांडव! शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, तेजी से लुढ़क रहा पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!