Pali News: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था लापता, मासूम का मिला शव, मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547886

Pali News: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था लापता, मासूम का मिला शव, मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़

Pali News: पाली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. 4 दिन पहले एक बच्चा अपने घर से लापता हुआ था, जिसका नाले से शव बरामद हुआ है.

Pali News: 4 दिन पहले बच्चा हुआ था लापता, मासूम का मिला शव, मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
Pali News: पाली से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. 4 दिन पहले एक बच्चा अपने घर से लापता हुआ था. तलाशी के बाद घर के पास बने नाले से मासूम का शव बरामद हुआ है. बता दें कि ढाई साल का मनन 3 दिसंबर घर से गायब था.  घटना के बाद परिजनों ने बच्चे की जगह-जगह तलाश की. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा, लेकिन निराशा ही हाथ लगी.  जब बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार ने शहर के औद्योगिक थाने की पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई.
 
घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे को ढूंढना शुरू किया. मनन की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस ने मासूम की तलाश में जोधपुर से डॉग स्क्वाड तक को बुलवाया था.  उसे मनन के कपड़े सुंघाकर पूरे मोहल्ले में घूमाया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी मनन का फोटो भी शेयर कर जानकारी जुटाने की कोशिश की थी.
 
आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से देखा गया. लेकिन ढाई साल के मासूम मनन का कोई सबूत नजर नहीं आया. वहीं शुक्रवार 6 दिसंबर को घर के पास ही नाले में मनन का शव मिलने से हर कोई सहम गया. दरअसल, शुक्रवार शाम 5:30 बजे मोहल्ले के लोगों ने बच्चे का शव देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने आकर नाली में बच्चे का शव निकाला. 
 
शव मिलने के बाद से ही बच्चे के मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. वे बिलखते हुए बार-बार मासूम मनन का नाम ले रहे हैं. 4 दिन बाद मासूम मनन तो मिला, लेकिन कोई उसे गले न लगा सका. मासूम को खोने के बाद परिवार पर दुखों क पहाड़ टूट पड़ा.

Trending news