Nagaur News: राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन दसवें दिन भी जारी रहा.नागौर के डीडवाना में अस्पताल परिसर में विरोध देखने मिला. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, डीडवाना के राजकीय बागड़ जिला चिकित्सालय में दसवे दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया.
Trending Photos
Nagaur News: नागौर के डीडवाना में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, इसी के तहत आज दसवें दिन भी डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल में संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सेज ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया.
धरना प्रदर्शन कर रहे नर्सेज ने बताया की बीते लंबे समय से समिति अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है, और समाधान की मांग सरकार के सामने रखी. जिसमें वेतन भत्तों की विसंगति, नर्सेज सवर्ग कैडर का पुनर्गठन, सविदा नर्सेज को नियमित करने की मांग, साथ ही एनएम का पदनाम परिवर्तन कर नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करना मुख्य मांग है.
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया.नर्सेज द्वारा किए गए कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन सेवाओ को सुचारु रखा गया. नर्सेज ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर पिछले 23 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं, आज डीडवाना के राजकीय बागड़ जिला चिकित्सालय में दसवे दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया.अब प्रदेश संगठन के निर्देश अनुसार अगला कदम होगा.
धरना प्रदर्शन में गणेशा राम चौधरी राजेन्द्र टाक पन्ना लाल राजकुमार वीरेंद्र भाटी,सुरेश कुमार ओम प्रकाश खोखर नदीम खान गिरीश गुर्जर मुकेश भाटी,महावीर प्रसाद हनुमान रेवाड़ विनोद ज्याणी माया कुमारी सुनीता बोला सुबीता कुमारी पिंकी सैनी मंजू डूडी संतोष कुचिया नरेश कुमारी मंजू कुमारी सुनीता पारसवाल आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- 16 अगस्त को अधिकमास अमावस्या, जानें शिव पुराण में लिखी पूजा विधि