सावधान! इस तरीके से साइबर ठग भोले-भाले लोगों का अकाउंट कर रहे खाली, जान लीजिए वरना आप भी बन सकते हैं शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597344

सावधान! इस तरीके से साइबर ठग भोले-भाले लोगों का अकाउंट कर रहे खाली, जान लीजिए वरना आप भी बन सकते हैं शिकार

Rajasthan Online Fraud: राजस्थान के डीडवाना शहर में ऑनलाइन ठगी का नया तरीका सामने आया है. ऑनलाइन गेमिंग की वेबसाइट के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है. पुलिस ने मामले से जुड़े 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

AI Photo

Rajasthan News: ऑनलाइन गेम गेमिंग के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने और उनसे ठगी करने के गिरोह का डीडवाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और गच्छीपुरा पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपी श्रवण राम और हरेंद्र चोयल को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से दो लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, 6 फर्जी सिम कार्ड, 20 एटीएम कार्ड और वाई-फाई राउटर जब्त किया है. साथ ही पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से करोड़ों रुपए के लेनदेन का भी विवरण मिला है.

इस मामले को लेकर डीडवाना एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के मीदियान ग्राम में स्थित एक घर से आरोपी ऑनलाइन सट्टा और साइबर ठगी का गिरोह चला रहे थे. इसकी शिकायत पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली थी. पुलिस ने जब शिकायत की जांच की तो पुलिस को आरोपियों की लोकेशन मिदियान ग्राम में मिली. इस पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी, जिस पर वहां से मुख्य आरोपी बाबूलाल सहित तीन आरोपी खिड़की से कूद कर भाग छूटे, जबकि दो आरोपी श्रवणराम और हरेंद्र चौयल को पुलिस ने धर दबोचा. SP ने बताया यह आरोपी ऑनलाइन गेमिंग की वेबसाइट reddypanel.com और mdpanel के माध्यम से अनजान लोगों को शिकार बनाते थे, और फिर उनसे साइबर ठगी करते थे. साथ ही लोगों को ऑनलाइन सट्टा भी खिलाते थे.

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड और फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं. जब्त लैपटॉप में बुकी की आईडी reddypanel.com पर लॉगिन पाई गई. पुलिस ने जब इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे अनजान लोगों को इस वेबसाइट का लिंक भेज कर उनकी आईडी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाइन गेमिंग करवाकर उनके साथ धोखा करते थे जो अनजान व्यक्ति इस वेबसाइट पर पैसे लगाते थे, उन पैसों को आरोपी अन्य लोगों के खातों में, यानी कि उधार के बैंक खातों में ट्रांसफर करते थे, और बाद में एटीएम या ऑनलाइन तरीके से विड्रॉल कर ठगी को अंजाम देते थे. 

आरोपी हरेंद्र के चार बैंक खातों के विरुद्ध पुलिस को तीन साइबर शिकायतें भी मिली है, जिनमें 5 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड पाया गया है. इन खातों को बैंकों द्वारा फ्रिज भी कर दिया गया है. वहीं, आरोपियों के मोबाइल में करोड़ों रुपए के लेनदेन का विवरण मिला है और कई स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि आरोपी करोड़ों रुपए के साइबर फ्रॉड में शामिल थे. फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच में कर रही है और आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. साथ ही फरार हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल की भी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी पर बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से महिला कांग्रेस में गुस्सा

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news