Rajasthan News: बाइक सवार की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Trending Photos
Rajasthan News: एक बार फिर चाइनीज मांझे की वजह से एक बाइक सवार की गर्दन कट गई. यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
चाइनीज मांझा गर्दन में उलझा और कट गई गर्दन
जानकारी के अनुसार, गांव लीलकी निवासी बंटी गांव से सादुलपुर बिजली की फाइल जमा करवाकर शाम को बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. जब हिसार रोड़ पर लॉर्ड्स स्कूल के पास वह पहुंचा तो अचानक किसी पतंग से कटकर चाइनीज मांझा गर्दन में उलझ गया. जिससे बंटी बाइक सहित सड़क पर गिर गया.
आसपास के लोगों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल
आसपास के लोगों ने उसे संभाला और मांझा गर्दन से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया.
युवक के गर्दन पर लगे 16 टांके
चाइनीज मांझा इतना खतरनाक हो सकता है... इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है, जहां एक युवक की जान जाते-जाते बाल-बाल बची. लीलकी निवासी बंटी की गर्दन लगभग कट चुकी थी जिसके इलाज के दौरान करीब 16 टांके आए हैं. जरा सा भी मांझा और उसकी चमड़ी में घुस जाता तो बंटी की जान भी जा सकती थी.
चाइनीज मांझा होता है तेज और खतरनाक
इस तरह की घटनाएं चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर करती हैं. यह मांझा बहुत ही तेज और खतरनाक होता है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है. लोगों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए.
लॉर्ड्स स्कूल के पास काम कर रहे मिस्त्री राजकुमार मिल ने बताया कि एक बाइक सवार को गिरते देखा. उसकी गर्दन से खून निकल रहा था. जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया.