Dungarpur News: सड़क सुरक्षा माह अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597347

Dungarpur News: सड़क सुरक्षा माह अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया गया जागरूक

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में सीमलवाडा बस स्टैंड परिसर में आज नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

Dungarpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिले में जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में धम्बोला पुलिस की ओर से सीमलवाडा बस स्टैंड परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली बच्चो व पुलिस ने आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो को लेकर आमजन को जागरूक किया.

सड़क सुरक्षा व यातायात नियम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत धम्बोला थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र की  स्कूलों, सीएलजी बैठक व ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है. यातायात नियमों का पालन कर जीवन को सुरक्षित रखने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में सीमलवाड़ा बस स्टैंड परिसर में सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक  राजकुमार राजोरा के सुपरविजन में थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान की नेतृत्व में स्कूली  छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जहां पर मौजूद आम जनों को यातायात नियम का पालन करते हुए, अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, सामान्य गति में वाहन चलाकर अपने व परिवार को खुशहाल रखने का आह्वान किया. ओवरटेक न करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने ओर यातायात नियमों का पालन करने सहित संदेश दिया. 

वहीं, इस मौके पर सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार राजोरा ने बताया कि देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में हजारों की संख्या में मौतें हो रही है, जिसकी प्रमुख वजह दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाना, तेज गति से वाहन चलाना है. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को समय कर अस्पताल पहुंचाया जाए तो भी उनको जीवनदान मिल सकता है. 

ये भी पढ़ें-  एक बकरी ऐसी, जो खाती है कांच..! जांच के बाद डॉक्टर के भी उड़े होश

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news