Bhilwara News: बोरखेड़ा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, करीब 15 लाख के आभूषण व नगदी किए पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597380

Bhilwara News: बोरखेड़ा में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, करीब 15 लाख के आभूषण व नगदी किए पार

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाया. चोर सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी करीब 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस के हाथ खाली है.

Bhilwara News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सवाईपुर क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात्रि को चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए यहां से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी करीब 15 लाख रुपए पर हाथ साफ किया. चोरी की घटना का पता परिजनों को आज शनिवार अल सुबह लगा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 

बोरखेड़ा गांव में पहले हुई चोरी का खुलासा नहीं होने के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. बड़लियास थाना क्षेत्र में लगातार चोर गिरोह सक्रिय होता जा रहा है, लेकिन पुलिस है कि इन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है और आए दिन थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं हिचकिचाते हैं. 

बोरखेड़ा निवासी शैतान सिंह पिता गोपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि करीब ढाई बजे मेरे छोटे भाई प्रहलाद सिंह के घर के पास बाड़े की तरफ लगे कमरे की खिड़की को तोड़कर चोर कमरे में घुसे, जहां कमरे में रखी अलमारी व पलंग का लॉक तोड़ा, अलमारी में रखें सोने चांदी की आभूषण सहित नगदी को चुरा लिया, जिसमें 13 तोला सोने व सवा किलो चांदी के आभूषण के साथ ही 2 लाख 75 हजार की नगद राशि को भी चोर चुरा कर ले गए. 

इसी तरह चोरों ने गांव के ही जयलाल पिता हरजी गुर्जर के मकान को भी निशाना बनाया, जहां चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे जहां कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रख दो बक्सों के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने का मादलिया आधा तोला चांदी का कड़ा 250 ग्राम व एक जोड़ी पायजेम 250 ग्राम के साथ थी 10 हजार की नगद राशि को चुरा कर ले गए, चोरी की घटना परिजनों को आज शनिवार अल सुबह लगी, सूचना पर बड़लियास थाना दीवान रणजीत मीणा मौके पर पहुंचे. कुछ महीने पूर्व भी चोरों ने जयलाल के घर को निशाना बनाया था. 

ये भी पढ़ें- सावधान! इस तरीके से साइबर ठग भोले-भाले लोगों का अकाउंट कर रहे खाली, जान लीजिए वरना.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news