Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर,सर्दी के सितम से बाजार में सन्नाटा पसरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597336

Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर,सर्दी के सितम से बाजार में सन्नाटा पसरा

Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला, सर्दी के सितम से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ.

Sri Ganganagar News: गजसिंहपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर,सर्दी के सितम से बाजार में सन्नाटा पसरा

Sri Ganganagar News: श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर के लोगों पर मौसम ने डबल अटैक कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर गजसिंहपुर में भी देखा जा रहा है. दोपहर 12 बजे से रुक-रुक बूंदा-बांदी हो रही है, जिसके चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड बढ़ गई.

बूंदा-बांदी और बढ़ी ठंड के सितम से बाजार में सन्नाटा पसर गया और अधिक सर्दी के चलते लोग घरों में कैद हो गए. क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो गया. बूंदा-बांदी से क्षेत्र में पारा लुढ़क गया. दिन का तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है.

बता दें कि ये बूंदाबांदी और अधिक सर्दी किसानों के लिए तो फायदेमंद है लेकिन आमजन के लिए परेशानी का सबब भी है, हालांकि बीते दिनों मौसम अनुकूल हो गया था जिससे आमजन को कड़ाके की सर्दी से छुटकारा मिला था लेकिन आज फिर से मौसम ने कड़ाके की सर्दी की ओर रुख अख्तियार कर लिया है.

हालांकि बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जिला कलेक्टरों को कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ाने के लिए अधिकृत किया थे. जिसके बाद जिला कलेक्टर द्वारा शीतलहर के चलते जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था. छुट्टियों की मियाद आज खत्म हो जाएगी.

बता दें कि राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में आज सुबह अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया, जिसके चलते आसमान में काली घटाएं छा गई और शीतलहर का दौर शुरू हो गया. साथ ही कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर भी चला. इस बदलते हुए मौसम में बच्चे कड़ाके की सर्दी में भीगते हुए स्कूल जाते नजर आए. वहीं, बुजुर्ग इस कड़ाके की सर्दी में अलाव का सहारा लेते हुए देखे गए.

प्रदेश में शुरू हुए नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर आज डीडवाना जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में एक मजबूत मौसमी तंत्र सक्रिय हुआ है और देर रात बाद क्षेत्र में तेज हवाओं का दौर जारी रहा. 

Trending news