Deedwana News:राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.उसी में से एक योजना है "निशुल्क साइकिल योजना". इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है.
Trending Photos
Deedwana News:राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.उसी में से एक योजना है "निशुल्क साइकिल योजना". इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्राओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है,ताकि संसाधनों के अभाव में और दूरी के कारण छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े.
इसी योजना के तहत डीडवाना जिले की 439 स्कूलों में पढ़ने वाली 14500 छात्राओ को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है. क्या है निशुल्क साइकिल वितरण योजना और साइकिल मिलने के बाद बच्चियां किस तरह से खुश और उत्साहित नजर आ रही है.
आपको बता दें कि डीडवाना जिले में 439 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 14500 छात्राओं का निशुल्क साइकिल योजना में चयन किया गया है. इन सभी छात्राओं को मई माह के अंत तक निशुल्क साइकिलें प्रदान की जाएगी.
इसके लिए डीडवाना में साइकिलों के पार्ट्स पहुंच चुके हैं. इन पार्ट्स को मिस्त्री आपस में जोड़कर उन्हें साइकिल का रूप दे रहे हैं. जैसे-जैसे साइकिलें तैयार हो रही है, वैसे-वैसे स्कूलों में छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया जा रहा है.
राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को सरकारी स्कूलों से जोड़ने और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निशुल्क साइकिल वितरण योजना प्रारंभ की थी. सरकार की मंशा थी कि दूरदराज के इलाकों की जो छात्राएं स्कूल से दूरी की वजह से विद्यालय नहीं पहुंच सकती,या जिन्हें आर्थिक तंगी के कारण स्कूल आने-जाने में दिक्कतें होती हों, उन छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करवाई जाए, ताकि छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ना छोड़े.
इसके तहत सरकार यह योजना लेकर आई, ताकि जो छात्राएं स्कूल से 2 किलोमीटर की दूरी पर निवास करती है, उन्हें पैदल चलकर स्कूल जाने की समस्या से मुक्ति मिल सके और साइकिल जैसा साधन उपलब्ध होने से उनके समय की भी बचत हो सके. सरकार की यह योजना छात्राओं में बेहद लोकप्रिय हुई और परिणाम यह निकला की बड़ी संख्या में छात्राएं सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने लगी.
निशुल्क साइकिल वितरण योजना गरीब बालिकाओं के साथ ही हर वर्ग की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रही है और उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने का मौका दे रही है.राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को साइकिल योजना से शिक्षा में अधिक अवसर मिल रहे हैं और वह अपनी पढ़ाई पर भी फोकस करने लगी है.
निःशुल्क साइकिलें पाकर छात्राएं काफी उत्साहित और खुश नजर आ रही है.छात्राओ के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही है.छात्राओं का कहना है कि निशुल्क साइकिल मिलने से उन्हें काफी खुशी है और अब उन्हें अपनी स्कूल तक आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी. वे जल्दी स्कूल पहुंच सकेंगी, जिससे उनके समय की बचत होगी, साथ ही शिक्षा पर उनका फोकस और मजबूत होगा.
यह भी पढ़ें:Bundi News:रातों रात हटा बजरी चेकिंग नाका बना चर्चा का विषय,नाका वैध था तो हटाया क्यों?